[smartslider3 slider=1]
कुर्सी-बाराबंकी।
विकास खण्ड निन्दूरा क्षेत्र की ग्राम पंचायत बसरा स्थित राजकीय इंटर कॉलेज निन्दूरा में शुक्रवार को स्थानीय विधायक द्वारा जन चौपाल का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य पहुंचे और दो करोड़ 55 लाख से क्षेत्र में कराए गए विकास कार्यो का उपमुख्यमंत्री ने बटन दबा कर लोकार्पण किया। जिले के खाद्य रसद विभाग राज मंत्री सतीश शर्मा, जिला अध्यक्ष शशांक कुशमेश, जिला पंचायत अध्यक्ष राजरानी रावत, विधायक हैदरगढ़ दिनेश रावत आदि जनप्रतिनिधियों ने फूल माला देकर स्वागत किया। उसके बाद पुलिस विभाग द्वारा गार्ड आफ ऑनर की सलामी दी गई।
जन चौपाल में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने पूर्व सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि डबल इंजन की सरकार में सबका साथ सबका विकास हो रहा है। उपमुख्यमंत्री ने बताया कि एक अप्रैल से किसानों को नलकूप से सिंचाई करने के लिए बिजली फ्री मिलेगी जिसका बिल सरकार अदा करेगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत गरीबों को अपनी छत के नीचे रहने को मिल रहा है। गुंडे माफिया जेल की सलाखों के पीछे हैं। सरकार द्वारा किसानों के खाते में भेजी जा रही धनराशि किसानों को आराम से मिल रही है, दलालों की दुकाने बंद हो चुकी है। जन चौपाल में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बताया कि केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा घर-घर शुद्ध जल पहुंचाने की प्रक्रिया चालू हो गई है। गांवो में लाइन बिछाई जा रही है पानी की टंकियां बन रही हैं जल्द ही शुद्ध जल घर घर पहुंचेगा।
इस मौके पर खाद्य रसद विभाग राज्य मंत्री सतीश शर्मा, मुख्य विकास अधिकारी एकता सिंह, जिलाध्यक्ष शशांक कुशमेश, जिला पंचायत अध्यक्ष राजरानी रावत, अपर पुलिस अधीक्षक आशुतोष मिश्रा, एसडीएम सचिन वर्मा, क्षेत्राधिकारी रघुवीर सिंह, तहसीलदार ज्ञानेंद्र सिंह, मंडल अध्यक्ष विनय मौर्य, प्रदीप रावत, विशाल सिंह, बीडीओ संतोष कुमार सिंह, राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ राम सिंह नीरज कुमार, विपिन सोनी, पूर्ति निरीक्षक आर्यन मिश्रा, एडीओ कॉपरेटिव खुशबू राज, मनोज दीक्षित, अरुण द्विवेदी, लालमणि यादव व जिले के बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी व जिले के समस्त विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
जन चौपाल में ग्रामीणों की जगह पहुंचे सरकारी कर्मचारी
शुक्रवार को राजकीय इंटर कॉलेज प्रांगण में जन चौपाल में किसानों की जगह शिक्षा विभाग के अध्यापक, स्वयं सहायता समूह की महिलाएं, आंगनबाड़ी कार्यकर्ती व ग्राम प्रधानों की काफी भीड़ रही। शिक्षा विभाग के एक कर्मचारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि विकास खण्ड निन्दूरा क्षेत्र से सौ अध्यापकों की जन चौपाल में भीड़ एकत्रित करने के लिए लगाया गया था।
जन चौपाल में फरियादियों को नहीं घुसने दिया गया
ग्राम पंचायत बसरा स्थित राजकीय इंटर कॉलेज निन्दूरा में शुक्रवार को जन चौपाल का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि पहुंचे केशव प्रसाद मौर्य द्वारा अपनी सरकार की उपलब्धियां तो गिनाई गई लेकिन फरियादियों को अधिकारियों ने नहीं जाने दिया। सूत्रों की मानें तो तहसील के अधिकारियो ने गेट पर ही खड़े होकर फरियादियों की शिकायते लेकर उन्हें निस्तारण करने का आश्वासन दिया।
शहीदों को नमन करना भूले उपमुख्यमंत्री
स्थानीय विधायक साकेंद्र प्रताप वर्मा द्वारा रानी लक्ष्मीबाई बेगम हजरत महल पार्क स्थित शहीदों को नमन करने की तैयारियां एक दिन पूर्व से ही की गई थी लेकिन तैयारियां धरी की धरी ही रह गई, जन चौपाल में उपमुख्यमंत्री शहीदों को नमन करना भूल गए और काफिला सीधे महमूदाबाद के लिए रवाना हो गया।
रिपोर्ट- शादाब
[smartslider3 slider=4]
[smartslider3 slider=3]
Author: admin
52