बाराबंकी : ज़िलाधिकारी अविनाश कुमार एवं पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने किया 16वीं चौधरी आसिफ अली मेमोरियल आल इंडिया प्राइज़ मनी क्रिकेट लीग 2023 का उद्घाटन

[smartslider3 slider=1]

बाराबंकी।

केडी सिंह बाबू स्टेडीयम में आज 16वीं चौधरी आसिफ अली मेमोरियल आल इंडिया प्राइज़ मनी क्रिकेट लीग 2023 का उद्घाटन हुआ। आल इंडिया टूर्नामेंट का उद्घाटन बाराबंकी के ज़िलाधिकारी अविनाश कुमार एवं पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने शांति का प्रतीक कबूतर उड़ा कर किया। उद्घाटन अवसर का पहला मुक़ाबला हरियाणा क्रिकेट एकेडमी एवं क्रिकेट एसोसिएशन आफ लखनऊ के बीच में खेला गया।

टॉस जीत कर क्रिकेट एसोसिएशन लखनऊ ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 40 ओवर में 204 रनो का स्कोर बनाया। एक समय 41 रनो पर लखनऊ के पाँच प्रमुख बल्लेबाज़ अपना विकेट गँवा कर पवेलीयन लौट चुके थे मगर यहाँ से अनुभवी कप्तान साहब युवराज सिंह 80 रन (4 चौके, 2 छक्के) व शिवम् पांडेय 68 रन (4 चौके) ने अंतिम ओवर तक 103 रनो की साझेदारी कर टीम को सम्माजनक स्तिथि में पहुँचा दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी हरियाणा क्रिकेट एकेडमी के ओपेनर व रणजी स्टार स्वास्तिक चिकारा ने ताबड़तोड़ शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिए 35 गेंदों पर 104 रनो की शानदार साझेदारी कर टीम के लिए मज़बूत आधार रखा। दो छक्के व 11 दर्शनीये चौके लगाने के बाद जैसे ही चिकारा 65 रनो के निजी स्कोर पर ज़िशान अंसारी की गेंद पर पगबाधा आउट हुए उनकी टीम दबाव में आ गयी। ज़िशान ने इसी ओवर में हरियाणा के तीसरे नम्बर के बल्लेबाज़ विवेक यादव को भी क्लीन बोल्ड कर दिया। एक वक्त हरियाणा के कई बल्लेबाज़ों के लूज़ शॉट खेलकर अपने विकेट गवाने से उनकी टीम दबाव में आ गयी थी, मगर हरियाणा के कप्तान ऑलराउंडर हित्तेश जेमिनी ने इस बेहद उतार चढ़ाव वाले मैच में अंतिम समय पर 26 रनो की नाबाद पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिला दी। लखनऊ के गेंदबाज़ ज़िशान अंसारी ने 8 ओवेरो में 54 रन देकर 4 महत्वपूर्ण विकेट लेकर मैच को रोमांचक बना दिया। हरियाणा के तेज गेंदबाज़ रौनक़ दाबस को उनकी शानदार गेंदबाज़ी (7 ओवर 2 मेड़न 28 रन 5 विकेट) के लिए मैच ओफ़ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

इस मौके पर डीसीए अध्यक्ष अख्तर अजीज खान, टूर्नामेंट के आयोजक डॉ अहमद जावेद, ईदगाह कमेटी के अध्यक्ष उमेर किदवाई, पूर्व महामंत्री हिसाल किदवाई, अंकुर माथुर, अशीर किदवाई, अजय श्रीवास्तव, परवेज अहमद, ओबेदुल्ला किदवाई, असद किदवाई, उबेद अंसारी, हाजी अजहरुद्दीन, बबल, मुख्तार, एसएम हरीस, अश्वनी शर्मा, वी पी सिंह, जावेद जेठ, मोहम्मद आसिफ, शकील अहमद, असद नोमानी, बब्बू अरोरा, इकबाल अहमद आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्ट- मन्सूफ अहमद

[smartslider3 slider=4]
[smartslider3 slider=3]
admin
Author: admin

20297
आपकी राय

बाराबंकी 53 लोकसभा क्षेत्र से आप किस प्रत्याशी को अपने सांसद के तौर देखना पसंद करते हैं ?

और पढ़ें

error: Content is protected !!