Search
Close this search box.

बाराबंकी : आवंटित नहर के बजाय दूसरी नहर की पटरी से सिल्ट उठाकर विभाग को चूना लगा रहा है ठेकेदार

[smartslider3 slider=1]

मसौली-बाराबंकी।

नहर विभाग की आँखों में धूल झोंककर ठेकेदार आवंटित नहर के बजाय दूसरी नहर की पटरी से सिल्ट उठाकर विभाग को चूना लगा रहा है मनमानी पर उतारू ठेकेदार ने वर्षो पुराने लगे पेड़ो को भी जमींदोज कर दिया है। खनन में अवर अभियंता नहर की संलिप्तता से इंकार नहीं किया जा सकता है।

[smartslider3 slider=2]

बताते चले की नहर विभाग द्वारा नहरों की सिल्ट सफाई के दौरान पटरी पर पड़ी सिल्ट उठाने का टेंडर कराया गया है जिसमे प्रतापगंज रजबहा नहर की दाई पटरी का टेंडर दिनेश वर्मा को मिला है तथा शाहपुर माइनर की दाई पटरी का टेंडर सन्दीप कुमार वर्मा को मिला है लेकिन सन्दीप वर्मा ने नहर विभाग के नियम कानून को ताक पर रखकर प्रतापगंज रजबहा नहर की बाई पटरी की सिल्ट बगैर परमिशन के ही डंपरों से उठवा कर गायब कर दिया है। सिल्ट खनन के दौरान पटरी के किनारे लगे सैकड़ो पेड़ो को भी जमींदोज कर दिया गया है जो वन विभाग द्वारा प्रतिबंधित पेड़ है।

[smartslider3 slider=3]

क्या बोले नहर विभाग के अवर अभियंता

अवर अभियंता दीपक कश्यप ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर गया था। प्रतापगंज रजबहा नहर की दाई पटरी का टेंडर दिनेश कुमार के नाम हुआ है तथा बाई पटरी पर रास्ता बनाने के लिए सिल्ट हटाई गयीं है।

रिपोर्ट- नूर मोहम्मद

[smartslider3 slider=4]
[smartslider3 slider=5]
admin
Author: admin

18661
आपकी राय

बाराबंकी 53 लोकसभा क्षेत्र से आप किस प्रत्याशी को अपने सांसद के तौर देखना पसंद करते हैं ?

और पढ़ें

error: Content is protected !!