[smartslider3 slider=1]
बाराबंकी।
नेशनल कम्प्यूटर ट्रेनिंग सेंटर परिवार की ओर से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी दशहरा बाग स्थित पंचमदास कुटी पर नेकी की दीवार बनाई गई। जिसका शुभारंभ महंत श्री अमरमुनि जी ने दीप प्रज्जवलित कर व नेकी की दीवार पर कपडे टांग कर किया।
[smartslider3 slider=2]
महंत श्री अमरमुनि जी ने संस्था की इस अनोखी पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह नेकी की दीवार समाज के गरीब और जरूरतमंदों के लिए एक वरदान साबित होगी और समाज के अग्रिम पंक्ति के लोगों का सहयोग बना रहे, इसी सोच के साथ इसकी शुरूआत की जा रही है क्योकि गरीब व जरूरतमंदों की सेवा करने से कोई कमी नहीं आती है।
[smartslider3 slider=3]
संस्था के प्रबंध-निदेशक एसके वर्मा ने कहा कि समाज के सभी वर्गों से यह अपील है कि इस नेकी की दीवार के माध्यम से गरीब और जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए आगे आकर किसी के मुस्कराने की वजह बने, क्योकि रोये हुये को हंसाने से बड़ा पुण्य का काम इस धरा पर कोई नहीं है।
[smartslider3 slider=4]
समाज सेविका उषा यादव ने कहा गरीब व जरूरतमंदों के चेहरे पर खुशी और खुले बदन को कपड़ा देने वाला सौभाग्यशाली होता है। इसी लिए संस्था के छात्रों व पदाधिकारियों ने अपनी सामाजिक जिम्मेदारी समझते हुये भीषण ठण्ड के शिकार होने वालो को बचाने के लिए नेकी की दीवार लगाई है। इस कार्यक्रम में मुकेश वर्मा, अखिलेश, मोनिका, मीरा, अंजली, कुमकुम, सौम्या, शोभित वर्मा, जैद अंसारी आदि उपस्थित थे।
रिपोर्ट- मन्सूफ अहमद
[smartslider3 slider=5]
Author: admin
68