[smartslider3 slider=1]
मसौली-बाराबंकी।
कृषि एव पशुपालन अनुसंधान केंद्र के तत्वावधान में सोमवार को पंचायत भवन बड़ागांव के सभागार में कृषक गौष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें कृषकों के किसान सम्रद्धि कार्ड बनाने के साथ साथ रासायनिक खादों के बजाय आर्गेनिक खादों के प्रयोग के प्रति जागरूक किया गया।
[smartslider3 slider=2]
कृषि वैज्ञानिक डॉ0 अनिल कुमार अग्रवाल ने किसानों से रूबरू होते हुए कहा कि जमीन में 16 तरह के तत्व पाए जाते है परन्तु अत्यधिक रासायनिक खादों के प्रयोग से मिट्टी बीमार होती जा रही हैं। जो सीधे हमारी लागत के साथ साथ सेहत के लिए भी नुकसान दायक है जिससे निजात पाने के लिए हम आप सभी लोगो को पहल करने की जरूरत है।रासायनिक उर्वरकों के लगातार उपयोग करने से जमीन सख्त होती जा रही है भूमि में पानी सोखने की क्षमता घटती जा रही है। वहीं दूसरी तरफ भूमि तथा उपभोक्ताओं के स्वास्थ पर प्रतिकूल असर भी पड़ रहा है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए नया उत्पाद विकसित किया गया है, जिसमें कार्बनिक खाद के साथ-साथ रॉक फॉस्फेट की मौजूदगी भी होती है। उन्होंने कहा कि आप सभी लोग कृषि एव पशुपालन अनुसंधान केंद्र से जुड़कर किसान सम्रद्धि कार्ड बनवाये जिससे सस्ते दामों पर आर्गेनिक खाद उपलब्ध करायी जायेगी।
[smartslider3 slider=3]
कृषक गौष्ठी की अध्यक्षता कर रहे ग्राम प्रधान प्रतिनिधि नूर मोहम्मद ने बताया कि मेरी ग्राम पंचायत का चयन एसएलडब्लूएम योजना में चयन हुआ है जिसके तहत जो भी किसान वर्मी कम्पोस्ट एव खाद गड्ढा बनवाना चाहते है वह सम्पर्क कर सकते है। इस मौके पर नितेश सिंह, आशीष कश्यप, ज्योति शर्मा, हर्ष गुप्ता सहित किसान इकबाल अजीज, उमेशचंद्र गौतम, मुस्ताक राइन, वीरेंद्र यादव, लखन रावत, रौशन यादव सहित भारी संख्या में कृषक मौजूद रहे।
रिपोर्ट- नूर मोहम्मद
[smartslider3 slider=4]
[smartslider3 slider=5]
Author: admin
52