बाराबंकी : शातिर चोर को पकड़ कर चोरी का सामान बरामद करने वाले आरक्षियों को एसपी ने किया सम्मानित

[smartslider3 slider=1]

मसौली-बाराबंकी।

शहाबपुर चौराहे पर स्थित मोबाईल शॉप से डेढ़ दर्जन मोबाईल व अन्य सामान चोरी कर भाग रहे चोर को मसौली पुलिस के दो आरक्षियों ने दबोचकर चोरी का सामान बरामद कर लिया। आरक्षियों की इस बहादुरी पर पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने दोनों आरक्षियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

[smartslider3 slider=2]

बताते चलें कि 27/28 नवम्बर की रात्रि में मसौली थाना क्षेत्र के शहाबपुर चौराहे पर स्थित तौफीक अहमद की मोबाईल की दुकान से चोर 18 मोबाईल, ब्लूटूथ व चार्जर चोरी कर भाग रहा था तभी पिकेट डियूटी पर मौजूद आरक्षी अंकुर कुमार व आरक्षी राजीव कुमार ने नहर पुलिया के निकट से गिरफ्तार कर चोरी के सम्पूर्ण मोबाइल, ब्लूटूथ व चार्जर को बरामद किया था। पुलिस की गिरफ्त में आया चोर जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम मुनिमाबाद निवासी आनन्द यादव के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत जेल भेज दिया गया है। आरक्षियो द्वारा किये गये सराहनीय कार्य पर उत्साहवर्धन के लिए पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने मंगलवार को आरक्षी अंकुर कुमार व राजीव कुमार को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है।

रिपोर्ट- नूर मोहम्मद

[smartslider3 slider=3]
[smartslider3 slider=4]
[smartslider3 slider=5]
admin
Author: admin

20074
आपकी राय

बाराबंकी 53 लोकसभा क्षेत्र से आप किस प्रत्याशी को अपने सांसद के तौर देखना पसंद करते हैं ?

और पढ़ें

error: Content is protected !!