बाराबंकी : खाद्य रसद एवं नागरिक आपूर्ति राज्यमंत्री ने सुनी लोगो की समस्याएं, संबंधित अधिकारियों को दिए निस्तारण के निर्देश

[smartslider3 slider=1]

सिरौलीगौसपुर-बाराबंकी।

प्रदेश के खाद्य रसद एवं नागरिक आपूर्ति राज्यमंत्री सतीश चन्द्र शर्मा ने आज सिरौलीगौसपुर के निरीक्षण भवन में लोगों की समस्याएं सुनी और संबंधित विभाग के अधिकारियों को शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए।

[smartslider3 slider=2]

गौरतलब है कि खाद्य रसद राज्य मंत्री सतीश चंद्र शर्मा हर माह के तीसरे शनिवार को सिरौलीगौसपुर के निरीक्षण भवन में लोगों की समस्या सुनने के लिए मौजूद रहते है। इसी क्रम में आज महमूदाबाद के राकेश कुमार सिराज अहमद व अन्य लोगों ने बताया कि गांव के अंदर बंजर की दो बीघा भूमि को गांव के ही एजाज रसूल ने बैरी केटिंग करके उस पर कब्जा कर लिया है। इस संबंध में मंत्री ने उप जिलाधिकारी से तत्काल जांच करने की बात कही। इसके अतिरिक्त बदोसराय की शिव देवी ने बताया कि वह जनता इंटर कॉलेज में रसोईया का काम करती हैं पिछले एक महीने से वहां के प्रधानाचार्य ने उन्हें हटा दिया है वही परसा के मैकूलाल ने बताया कि उन्होंने बिजली बिल का भुगतान कर दिया है फिर भी गलत तरीके से सोलह हजार रुपए बिल मीटर रीडर द्वारा फिर लगा दिया है। वही मधनापुर के गंगादीन ने शिकायत करी कि उसके पिता की संपत्ति में उसके सगे भाई द्वारा बेईमानी से कब्जा किया जा रहा है इन सभी शिकायतों को देखते हुए राज्य मंत्री ने उप जिलाधिकारी, खंण्ड विकास अधिकारी एवं विद्युत विभाग के अधिकारियों को निस्तारण के निर्देश दिए।

[smartslider3 slider=3]

इस मौके पर अपर जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी प्रिया सिंह, तहसीलदार सुरेंद्र कुमार, खंड विकास अधिकारी जितेंद्र कुमार, विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता डी के यादव, उपखंड अधिकारी रामगोपाल, अवर अभियंता सुनील चौधरी के अलावा प्रधान संघ अध्यक्ष विकेश वर्मा, धर्मेन्द्र कुमार वर्मा, अनिल कुमार वर्मा, जय प्रकाश वर्मा, मुलायम सिंह यादव, सन्तोष पाण्डेय, पुष्पेन्द्र शुक्ला अंशू आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्ट- मन्सूफ अहमद

[smartslider3 slider=4]
admin
Author: admin

20835
आपकी राय

बाराबंकी 53 लोकसभा क्षेत्र से आप किस प्रत्याशी को अपने सांसद के तौर देखना पसंद करते हैं ?

और पढ़ें

error: Content is protected !!