बाराबंकी : बहुजन समाज पार्टी के जिला कार्यालय में मनाया गया मान्यवर कांशीराम साहब का महापरिनिर्वाण दिवस

बाराबंकी।

देश में सामाजिक परिवर्तन के महानायक, बामसेफ ,बीएस4, बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक मान्यवर कांशीराम साहब का महापरिनिर्वाण दिवस भीम नगर फतहाबाद स्थित बहुजन समाज पार्टी के जिला कार्यालय में मनाया गया, श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता पूर्व वन निगम उपाध्यक्ष विजय कुमार, संचालन आरपी गौतम एडवोकेट ने किया। श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित सभी लोगों ने सर्वप्रथम बहुजन नायक मान्यवर कांशी राम साहब को अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित किए।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विजय कुमार ने कहा कि बाबा साहब अंबेडकर के मिशन को आगे बढ़ाने के लिए मान्यवर कांशी राम साहब ने पूरे देश में बिखरे हुए समाज को इकट्ठा करके बहुजन समाज पार्टी बनाई, जो आज देश की तीसरी राष्ट्रीय पार्टी है बहुजन समाज पार्टी को देश की नंबर वन पार्टी बनाने के लिए रात दिन संघर्ष करना है तभी उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। आरपी गौतम एडवोकेट ने कहा कि देश की आजादी के बाद अलग-थलग पड़े हुए विशेष रुप से पिछड़े वर्ग एवं अनुसूचित जाति के लोगों में राजनीतिक, सामाजिक चेतना पैदा करके उनको एकजुट करके देश का हुक्मरान समाज बनाने के लिए बहुजन समाज पार्टी बनाई। उत्तर प्रदेश जैसे विशाल प्रदेश में चार चार बार बहुजन समाज पार्टी की सरकार बनाई। मान्यवर बाबा साहब डॉक्टर अंबेडकर के दिए हुए संविधान को पूर्ण रूप से लागू करके उनके सपनों को साकार करना चाहते थे लेकिन बहुत ही कम समय में करोड़ों बहुजन समाज के लोगों को छोड़कर चले गए। आज उनकी विचारधारा, उनकी सोच को ऊंचाइयों तक पहुंचाने के लिए बहन कुमारी मायावती जी रात दिन संघर्ष कर रही है। मान्यवर साहब का सपना था इस देश के बहुजनों को देश का हुक्मरान प्रधानमंत्री, सर्वोच्च न्यायालय का प्रधान न्यायाधीश बने, सभी क्षेत्रों में हिस्सेदारी भागीदारी मिले, उनके सपनों को साकार करना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। आने वाले समय में बहुजन समाज पार्टी की सरकार बने, इस मिशन को कामयाब बनाने के लिए संकल्प लेने का आवाहन किया।इस मौके पर श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में प्रमुख रूप से विजय कुमार, आरपी गौतम एडवोकेट, जिला अध्यक्ष प्रमोद कुमार गौतम, सदस्य जिला पंचायत राजेश गौतम, पूर्व डीडीसी विक्रम गौतम, आर डी राव, विधानसभा अध्यक्ष तुलसी प्रसाद गौतम, प्रदीप कुमार, पी पी गौतम, नवमी लाल, सुशील शर्मा ,संतराम गौतम, रमेश चंद, अजय गौतम, रामू गौतम, राम मनोहर, मनीष गौतम, विश्राम लाल कार्यालय सचिव विजय कुमार, सियाराम आदि लोगों ने मान्यवर साहब को अपनी सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की।

रिपोर्ट- रंजीत कुमार वासु

admin
Author: admin

25950
आपकी राय

बाराबंकी 53 लोकसभा क्षेत्र से आप किस प्रत्याशी को अपने सांसद के तौर देखना पसंद करते हैं ?

और पढ़ें

error: Content is protected !!