Search
Close this search box.

बाराबंकी : भ्रष्टाचार की शिकायत पर मनरेगा लोकपाल ने किया ग्रामपंचायत का निरीक्षण, विकास के नाम पर मिली धन की बर्बादी

रामनगर-बाराबंकी।

जनपद के विकास खण्ड रामनगर की ग्राम पंचायत मोहारी में हुए प्रचण्ड भ्रष्टाचार की शिकायत के बाद जनपद की मनरेगा लोकपाल लक्ष्मी श्रीवास्तव ने ग्राम पंचायत मोहारी के विकास कार्यों का निरीक्षण किया। जिसमें कई खामियाँ मिलीं। जिसके बाद लोकपाल ने संबंधित ग्राम प्रधान और अधिकारियों-कर्मचारियों को जमकर फटकारा। विकास के नाम पर धन की बर्बादी को देखकर लोकपाल मनरेगा सख्त दिखीं।
जाँच के दौरान शौचालय भी अपूर्ण दिखे और पंचायत भवन को मानकों के विपरीत तालाब रूपी जमीन पर बना दिया गया। लोकपाल द्वारा कागजात माँगे जाने के बाद संबंधित कर्मचारी कागजात भी नहीं दिखा सके। ग्राम पंचायत की आवास लाभार्थी सीता पत्नी विमलेश ने जाँच के दौरान लोकपाल को बताया कि उसको आवास देने के बदले ग्राम प्रधान मो० हारून ने बीस हजार रूपये का अनुचित लाभ लिया है। इस बात का समर्थन ग्रामवासियों ने भी किया। मनरेगा लोकपाल लक्ष्मी श्रीवास्तव ने बताया कि निरीक्षण के दौरान ग्राम पंचायत मोहारी के विकास कार्यों में कई खामियाँ मिली हैं। दोषियों के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।

रिपोर्ट- रिज़वान अहमद

admin
Author: admin

15878
आपकी राय

बाराबंकी 53 लोकसभा क्षेत्र से आप किस प्रत्याशी को अपने सांसद के तौर देखना पसंद करते हैं ?

और पढ़ें

error: Content is protected !!