Search
Close this search box.

बाराबंकी : बारिश के चलते भरभरा कर गिरी कच्ची दीवार, मलबे में दब कर मवेशी की मौ’त

निंदूरा-बाराबंकी।

तीन दिन से रुक-रुक के हो रही बारिश के चलते शुक्रवार को बहरौली में पूर्व माध्यमिक विद्यालय की बाउंड्री वॉल व जयकरन पुरवा में एक मकान की दीवार गिर गई। मकान की दीवार के मलबे में दबकर एक मवेशी की मौत हो गई।कुर्सी थाना क्षेत्र के जयकरन पुरवा निवासी करन विश्वकर्मा घर की बाहर दीवार पर टीन शेड रख उसी के नीचे अपनी गाय को बांधते है। तीन दिन से रुक रुक कर हो रही बारिश से मिट्टी की दीवार शुक्रवार भोर अचानक भर-भरा कर गिर गई। दीवार के नीचे बंधी गाय दीवार के मलबे में दब गई। अचानक दीवार गिरने से हुई आवाज से अंदर सो रहे करन विश्वकर्मा की आंख खुल गई। जानकारी पर पहुंचे ग्रामीणों ने आनन-फानन कर मलबे को हटाया लेकिन तब तक गाय की मौत हो गई। ग्राम प्रधान की सूचना पर पहुंचे हल्का लेखपाल ने नुकसान का आकलन कर रिपोर्ट तहसील प्रशासन को भेज दी। वहीं देर रात प्राथमिक विद्यालय बहरौली की बाउंड्री वॉल भी भरभरा कर गिर पड़ी। गनीमत रही की दीवार रात में गिरी यदि दिन में गिरी होती तो बड़ा हादसा हो सकता था।

रिपोर्ट- शादाब

admin
Author: admin

15881
आपकी राय

बाराबंकी 53 लोकसभा क्षेत्र से आप किस प्रत्याशी को अपने सांसद के तौर देखना पसंद करते हैं ?

और पढ़ें

error: Content is protected !!