बेलहरा-बाराबंकी
सोमवार को नगर पंचायत बेलहरा में जैन समाज के लोगों द्वारा क्षमावाणी पर्व बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। क्षमा वाणी पर्व पर जैन समुदाय के द्वारा भव्य शोभा यात्रा निकली गई जिसमे निकाली गईं झांकिया लोगों के आकर्षण का केंद्र रहीं।यात्रा चंद्र प्रभु दिगंबर जैन मंदिर से आरम्भ होकर मुख्य बाज़ार से होते हुए स्वामी महंतकीर्ति स्थल (श्यामी नाथन) पहुंची, जहां भगवान चंद्रप्रभु और स्वामी महंतकीर्ति का अभिषेक, पूजा अर्चना, शांतिधारा आरती का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इसके बाद सबने एक दूसरे से गले मिलकर पूर्व में हुई ग़लतियों की क्षमा याचना की।शोभा यात्रा में तरह तरह के सन्देश देती झांकियां लोगों के आकर्षण का केंद्र रही। डीजे बैंड बाजा के साथ निकली यात्रा में केसरिया वस्त्र व चमकते मुकुट धारण किये बच्चे लोगों का मन मोह रहे थे। शोभा यात्रा में बड़ों के साथ महिलाएं बच्चे भजन कीर्तन गाते हुए व डीजे की धुन पर नृत्य करते हुए चल रहे थे। भगवान् चंद्रप्रभु को गोद में लेकर बैठे रौनक जैन वही सजे धजे रथ के सारथी बनने का सौभग्य अरविन्द जैन को प्राप्त हुआ। पूजन कार्यक्रम के बाद यात्रा जैन मंदिर पर आकर समाप्त हुई। शोभा यात्रा में लोगों के जलपान की व्यवस्था मेराजुल हसन सिद्दीक़ी ने करके परोपकारी व सराहनीय कार्य किया।
रिपोर्ट- तौसीफ़ ख़ान
Author: admin
51