त्रिलोकपुर-बाराबंकी।
10 साल पूर्व मंडी परिषद में ट्रांसफर हो चुकी पंचायत की बेशकीमती जमीन पर दबंगो ने कब्जा करके तेज़ी से निर्माण शुरू कर दिया। ग्रामीणों ने इस प्रकरण की कई शिकायते की लेकिन न निर्माण रुका और न कोई जांच हुई। जिससे नाराज़ ग्रामप्रधान ने कई लोगो के साथ पहुच कर जिलाधिकारी से पूरी घटना बताकर कार्यवाही की मांग की है।मामला बंकी ब्लाक के कस्बा शहाबपुर का है। ग्रामीणों द्वारा जिलाधिकारी को दिये पत्र में बताया गया है कि उसर गाटा संख्या 1492 रकबा 0.43700 पर शशांक जायसवाल पुत्र देवी प्रसाद जायसवाल जबरन निर्माण करा रहे है। ग्रामीणों ने डीएम को बताया कि वर्ष 2012 में ग्राम सभा ने प्रस्ताव पारित कर कब्जा की जा रही जमीन को मण्डी परिषद बाराबंकी के सुपुर्द कर दिया था। इसके बाद मण्डी परिषद ने इस गाटा संख्या में 8 पक्की दुकाने व टीन शेड व दो चबूतरे बनवाकर साप्ताहिक बाजार लगवा दी। शिकायतकर्ताओं ने बताया कि मौके पर करीब 1 हजार स्क्वायर फुट जमीन जिसकी कीमत 10 लाख रुपया है पर पक्का निर्माण शुरू कर दिया गया है जिसे कई शिकायतों के बाद भी रोका नही जा रहा है।निर्माण न रुकने से तनाव की स्थित
शहाबपुर मुख्य मार्ग किनारे कीमती ज़मीन पर हो रहे निर्माण को शिकायतों के बाद भी न रुकवाने से कस्बे में तनाव के हालात पैदा हो गये है। हाल ही में यहां प्रसाशन द्वारा एक ऊंची पहुच वाले भू माफिया का चक मार्ग से कब्जा हटवाकर लोगो के लिए मार्ग का रास्ता साफ किया तो लोगो मे खुशी देखी गयी। ग्रामीणों का कहना है कि अब मंडी परिषद की जमीन पर वही प्रशासन लापरवाही कर रहा है। लोगो की माने तो एक भू माफिया पर्दे के पीछे से कब्जाधारियों की मदद कर रहा है। जबकि शिकायतकर्ता पक्ष मौके का प्रधान है। लोगो ने बताया कि अब यह मामला राजनैतिक होकर प्रतिष्ठा की वजह बन चुका है। आरोपी देव जायसवाल का कहना है कि हमने कोई कब्जा नही किया सिर्फ राजनीति की जा रही है। जबकि वर्तमान प्रधान का कहना है कि बिना जांच निर्माण गलत है। काम न रुका तो धरना प्रदर्शन दिया जाएगा।
रिपोर्ट- मन्सूफ अहमद
Author: admin
51