Barabanki:
बाराबंकी रेलवे स्टेशन के पास दर्दनाक हादसा। गांधीनगर निवासी दीपक कश्यप मालगाड़ी की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल, इलाज के दौरान मौत। स्थानीय लोगों ने सुरक्षा और प्रकाश व्यवस्था की मांग की।

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।
बाराबंकी रेलवे स्टेशन के पास छोटी लाइन क्रॉसिंग पर आज सुबह एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। गांधीनगर निवासी दीपक कश्यप नामक युवक पैर फिसलने के कारण मालगाड़ी की चपेट में आ गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद मौके पर हड़कंप मच गया और स्थानीय लोगों ने तत्काल एंबुलेंस बुलाकर घायल को अस्पताल पहुंचाया। जहां उपचार के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया।
क्रॉसिंग पार करते समय हुआ हादसा
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दीपक कश्यप देर शाम करीब 8:30 बजे अपने घर लौट रहे थे। जब वे छोटी लाइन क्रॉसिंग पार कर रहे थे, तभी उनका पैर फिसल गया। उसी समय मालगाड़ी तेज़ी से वहां से गुज़र रही थी, जिससे दीपक उसके चपेट में आ गए।
हादसे में दीपक को गंभीर चोटें आईं और वह मौके पर ही बेहोश हो गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत डायल 108 एंबुलेंस को सूचना दी और उन्हें जिला अस्पताल बाराबंकी पहुंचाया गया।
लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर
डॉक्टरों के मुताबिक, दीपक के सिर और पैर में गहरी चोटें आई हैं, साथ ही उनके दाहिने हाथ में फ्रैक्चर है। उनकी हालत गंभीर बनी हुई है, जिसके चलते उन्हें लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया। जहां इलाज के दौरान दीपक ने दम तोड़ दिया।
क्रॉसिंग पर हादसों का सिलसिला जारी
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि छोटी लाइन क्रॉसिंग पर हादसे आम बात बन चुके हैं। कुछ दिन पहले ही बंकी-फंकी क्रॉसिंग के पास भी इसी तरह की दुर्घटना हुई थी।
लोगों ने बताया कि देवा रोड पर पुल बनने के बाद गांधीनगर और जिला कारागार क्षेत्र के लोगों को आवागमन में भारी दिक्कतें होती हैं। पुल के नीचे सड़क जर्जर है और प्रकाश व्यवस्था की भारी कमी के कारण अक्सर हादसे होते रहते हैं।
रिपोर्ट – मंसूफ अहमद / उस्मान
यह भी पढ़ें..
-
Barabanki: थाना प्रभारी पर सामूहिक दुष्कर्म के आरोपियों से सांठगांठ और पीड़िता को धमकाने का आरोप, एसपी ने दर्ज कराई थी FIR
-
Barabanki: शादी से पहले दूल्हे ने रखी मोटरसाइकिल और 2 लाख रुपये की डिमांड, बारात लाने से किया इंकार — केस दर्ज
-
Barabanki: सरकारी भूमि पर बने मकानों-दुकानों पर दूसरे दिन भी गरजा बुलडोज़र, ढ़हाया गया करोड़ों की लागत से बना अवैध निर्माण
-
Barabanki: सऊदी अरब में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी; युवक को थमाया फर्जी वीजा, पैसा वापस मांगने पर पिता से मारपीट — पुलिस ने नहीं दर्ज की FIR
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
















