Barabanki: रेलवे स्टेशन के पास दर्दनाक हादसा — मालगाड़ी की चपेट में आया युवक, इलाज के दौरान मौत

Barabanki:

बाराबंकी रेलवे स्टेशन के पास दर्दनाक हादसा। गांधीनगर निवासी दीपक कश्यप मालगाड़ी की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल, इलाज के दौरान मौत। स्थानीय लोगों ने सुरक्षा और प्रकाश व्यवस्था की मांग की।

Barabanki

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।

बाराबंकी रेलवे स्टेशन के पास छोटी लाइन क्रॉसिंग पर आज सुबह एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। गांधीनगर निवासी दीपक कश्यप नामक युवक पैर फिसलने के कारण मालगाड़ी की चपेट में आ गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद मौके पर हड़कंप मच गया और स्थानीय लोगों ने तत्काल एंबुलेंस बुलाकर घायल को अस्पताल पहुंचाया। जहां उपचार के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया।

 

क्रॉसिंग पार करते समय हुआ हादसा

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दीपक कश्यप देर शाम करीब 8:30 बजे अपने घर लौट रहे थे। जब वे छोटी लाइन क्रॉसिंग पार कर रहे थे, तभी उनका पैर फिसल गया। उसी समय मालगाड़ी तेज़ी से वहां से गुज़र रही थी, जिससे दीपक उसके चपेट में आ गए।

हादसे में दीपक को गंभीर चोटें आईं और वह मौके पर ही बेहोश हो गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत डायल 108 एंबुलेंस को सूचना दी और उन्हें जिला अस्पताल बाराबंकी पहुंचाया गया।

 

लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर

डॉक्टरों के मुताबिक, दीपक के सिर और पैर में गहरी चोटें आई हैं, साथ ही उनके दाहिने हाथ में फ्रैक्चर है। उनकी हालत गंभीर बनी हुई है, जिसके चलते उन्हें लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया। जहां इलाज के दौरान दीपक ने दम तोड़ दिया।

 

क्रॉसिंग पर हादसों का सिलसिला जारी

स्थानीय नागरिकों का कहना है कि छोटी लाइन क्रॉसिंग पर हादसे आम बात बन चुके हैं। कुछ दिन पहले ही बंकी-फंकी क्रॉसिंग के पास भी इसी तरह की दुर्घटना हुई थी।

यह भी पढ़ें  Barabanki: एसडीओ के नेतृत्व में कैंप का आयोजन, 25 उपभोक्ताओं ने कराया पंजीकरण; ₹1.5 लाख राजस्व की हुई वसूली

लोगों ने बताया कि देवा रोड पर पुल बनने के बाद गांधीनगर और जिला कारागार क्षेत्र के लोगों को आवागमन में भारी दिक्कतें होती हैं। पुल के नीचे सड़क जर्जर है और प्रकाश व्यवस्था की भारी कमी के कारण अक्सर हादसे होते रहते हैं।


रिपोर्ट – मंसूफ अहमद / उस्मान 

यह भी पढ़ें..

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!