Barabanki:
बाराबंकी जिले के जैदपुर क्षेत्र में युवक से सऊदी अरब में नौकरी दिलाने के नाम पर ₹1.80 लाख की ठगी। फर्जी वीजा पर भेजने के बाद पिता से मारपीट। शिकायत के बावजूद पुलिस ने FIR दर्ज नहीं की।

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।
जिले के जैदपुर थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां सऊदी अरब में नौकरी दिलाने का झांसा देकर एक युवक से 1.80 लाख रुपये की ठगी की गई। आरोप है कि ठगों ने युवक को फर्जी वीजा पर विदेश भेज दिया। जब पीड़ित किसी तरह वापस लौटा और पैसे की मांग की, तो आरोपियों ने उसके पिता की पिटाई कर दी और जान से मारने की धमकी दी।
सऊदी अरब में नौकरी का झांसा देकर ठगी
जानकारी के अनुसार, जैदपुर थाना क्षेत्र के ग्राम डेहुवा निवासी बराती पुत्र अब्दुल गफूर ने बताया कि उनके पुत्र काज़िम को सऊदी अरब में ड्राइवर की नौकरी दिलाने के नाम पर कुर्सी थाना क्षेत्र निवासी सूफियान पुत्र शकील ने 1,80,000 रुपये की धोखाधड़ी की।
इस रकम में से 70,000 रुपये सूफियान की पत्नी रूबी के फोनपे अकाउंट में, 40,000 रुपये उसके लखनऊ निवासी मामू के अकाउंट में, और शेष 70,000 रुपये नकद लिए गए।
फर्जी वीजा पर भेजा सऊदी अरब
बराती ने बताया कि सूफियान ने उनके बेटे को मुंबई बुलाकर फर्जी वीजा थमाया और उसे सऊदी अरब के अबहा शहर भेज दिया। वहां न तो कोई काम मिला, न रहने की जगह। करीब 25 दिन तक युवक भटकता रहा। बाद में सऊदी अरब में रहने वाले दोस्तों ने टिकट की व्यवस्था कर किसी तरह उसे वापस भारत भेजा।

वापस लौटने के बाद जब काज़िम ने सूफियान से अपने पैसे की मांग की तो वह टालमटोल करने लगा।
पैसा मांगने पर पिता से मारपीट और धमकी
पीड़ित बराती ने बताया कि 8 अक्टूबर 2025 को शाम करीब चार बजे सूफियान अपनी पत्नी रूबी के साथ जैदपुर आया था। जब उन्होंने पैसे की मांग की तो दोनों ने उन्हें गालियां दीं, लात-घूंसों से पीटा और जान से मारने की धमकी दी।
शिकायत के बावजूद नहीं हुई FIR दर्ज
बराती ने बताया कि उन्होंने उसी दिन जैदपुर थाने में लिखित शिकायत दी, लेकिन पुलिस ने कोई सुनवाई नहीं की। इसके बाद उन्होंने 15 अक्टूबर 2025 को बाराबंकी पुलिस अधीक्षक को भी प्रार्थना पत्र दिया, लेकिन अब तक FIR दर्ज नहीं की गई है।
पीड़ित परिवार ने अब पुलिस प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है और आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
रिपोर्ट – मंसूफ अहमद
यह भी पढ़ें..
-
Barabanki: चिराग़ तले अंधेरा — कोतवाली के बाहर से पुलिसकर्मी की बाइक ले उड़े बेख़ौफ़ चोर, CCTV में कैद हुई चोरी की वारदात
-
Barabanki: देवा थाना क्षेत्र में ट्रक और अर्टिगा कार की आमने-सामने भिड़ंत, महिला समेत 6 की मौके पर मौत, 2 घायल
-
Barabanki: युवक ने AI से तस्वीर बनाकर उड़ाई बब्बर शेर आने की अफ़वाह, मची खलबली, वन विभाग ने किया भंडाफोड़
-
Barabanki: करोड़ो की सरकारी ज़मीन पर हीरो एजेंसी की अवैध बिल्डिंग — हाईकोर्ट और योगी सरकार के आदेशों की खुली अवहेलना; सवालों के घेरे में अधिकारियों की भूमिका
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
















