Barabanki: शादी से पहले दूल्हे ने रखी मोटरसाइकिल और 2 लाख रुपये की डिमांड, बारात लाने से किया इंकार — केस दर्ज

Barabanki:

बाराबंकी में दहेज मांगने का मामला — दूल्हे ने शादी से पहले मोटरसाइकिल और 2 लाख रुपये की मांग कर दी। मांग पूरी न होने पर शादी से इंकार। लड़की के पिता की शिकायत पर पुलिस ने दूल्हे और उसके परिवार के खिलाफ दहेज प्रतिषेध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया।

Barabanki

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश

बाराबंकी ज़िले की नगर कोतवाली क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां दहेज के लालच में एक दूल्हे ने शादी से पहले ही मोटरसाइकिल और दो लाख रुपये की मांग कर दी। जब लड़की पक्ष ने यह मांग पूरी करने से इंकार किया, तो दूल्हे और उसके परिवार ने शादी से ही मना कर दिया।

 

पिता की तहरीर पर दर्ज हुआ मुकदमा

नगर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम ढकौली निवासी मनोज कुमार सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उन्होंने अपनी पुत्री मोनिका मौर्या की शादी आशीष मौर्या पुत्र नंदलाल सिंह निवासी ग्राम गंगापुर, थाना मोतीपुर मुर्तिहा, जनपद बहराइच के साथ तय की थी। विवाह की तिथि 5 दिसंबर 2025 निश्चित की गई थी।

शादी की गोद भराई रस्म में उन्होंने तय दहेज और नकद के अनुसार करीब ₹2,20,000 नकद, बर्तन, कपड़े, फल, मिठाई आदि लाखों रुपये के सामान दिए थे।

लेकिन अब जब विवाह की तारीख नज़दीक आई, तो दूल्हा आशीष मौर्या और उसके पिता नंदलाल सिंह ने 2 लाख रुपये नकद और एक मोटरसाइकिल की अतिरिक्त मांग कर दी। उन्होंने कहा कि “रुपया और गाड़ी दोगे तभी बारात आएगी, वरना हम दूसरी जगह शादी कर लेंगे।”

 

दहेज न देने पर धमकी और अभद्रता

जब मनोज सिंह ने कहा कि वह इतनी बड़ी मांग पूरी नहीं कर सकते, तो दूल्हे पक्ष ने पहले दिया गया पैसा और सामान लौटाने से भी मना कर दिया।

यह भी पढ़ें  Barabanki: पत्नी का गला काटने के बाद सिर लेकर घूमने वाले पति को कोर्ट ने सुनाई आजीवन कारावास की सजा, ₹25,000 का जुर्माना भी लगाया

इसके बाद मनोज सिंह रिश्तेदारों के साथ बातचीत के लिए दूल्हे के घर गए, जहां दूल्हा आशीष मौर्या, उसके पिता नंदलाल सिंह, भाई अनुज और माता गायत्री देवी ने अभद्र व्यवहार किया और अपमानित करते हुए फिर से दहेज की मांग दोहराई।

 

पुलिस ने दर्ज किया केस

नगर कोतवाल सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि शिकायत के आधार पर पुलिस ने आशीष मौर्या, उसके पिता नंदलाल सिंह, माता गायत्री देवी और भाई अनुज के खिलाफ़ भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 351, 352(3) और दहेज प्रतिषेध अधिनियम 1961 की धारा 3 व 4 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


रिपोर्ट – मंसूफ अहमद 

यह भी पढ़ें..

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

यह भी पढ़ें  Barabanki: चोर उचक्कों के बाद अब नगर में ऑटो सवार बदमाशों का आतंक — सब्जी व्यापारी और दोस्त से लूटपाट, पुलिस पर लापरवाही का आरोप

और पढ़ें

error: Content is protected !!