Barabanki:
बाराबंकी में दहेज मांगने का मामला — दूल्हे ने शादी से पहले मोटरसाइकिल और 2 लाख रुपये की मांग कर दी। मांग पूरी न होने पर शादी से इंकार। लड़की के पिता की शिकायत पर पुलिस ने दूल्हे और उसके परिवार के खिलाफ दहेज प्रतिषेध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया।

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश
बाराबंकी ज़िले की नगर कोतवाली क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां दहेज के लालच में एक दूल्हे ने शादी से पहले ही मोटरसाइकिल और दो लाख रुपये की मांग कर दी। जब लड़की पक्ष ने यह मांग पूरी करने से इंकार किया, तो दूल्हे और उसके परिवार ने शादी से ही मना कर दिया।
पिता की तहरीर पर दर्ज हुआ मुकदमा
नगर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम ढकौली निवासी मनोज कुमार सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उन्होंने अपनी पुत्री मोनिका मौर्या की शादी आशीष मौर्या पुत्र नंदलाल सिंह निवासी ग्राम गंगापुर, थाना मोतीपुर मुर्तिहा, जनपद बहराइच के साथ तय की थी। विवाह की तिथि 5 दिसंबर 2025 निश्चित की गई थी।
शादी की गोद भराई रस्म में उन्होंने तय दहेज और नकद के अनुसार करीब ₹2,20,000 नकद, बर्तन, कपड़े, फल, मिठाई आदि लाखों रुपये के सामान दिए थे।
लेकिन अब जब विवाह की तारीख नज़दीक आई, तो दूल्हा आशीष मौर्या और उसके पिता नंदलाल सिंह ने 2 लाख रुपये नकद और एक मोटरसाइकिल की अतिरिक्त मांग कर दी। उन्होंने कहा कि “रुपया और गाड़ी दोगे तभी बारात आएगी, वरना हम दूसरी जगह शादी कर लेंगे।”
दहेज न देने पर धमकी और अभद्रता
जब मनोज सिंह ने कहा कि वह इतनी बड़ी मांग पूरी नहीं कर सकते, तो दूल्हे पक्ष ने पहले दिया गया पैसा और सामान लौटाने से भी मना कर दिया।
इसके बाद मनोज सिंह रिश्तेदारों के साथ बातचीत के लिए दूल्हे के घर गए, जहां दूल्हा आशीष मौर्या, उसके पिता नंदलाल सिंह, भाई अनुज और माता गायत्री देवी ने अभद्र व्यवहार किया और अपमानित करते हुए फिर से दहेज की मांग दोहराई।
पुलिस ने दर्ज किया केस
नगर कोतवाल सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि शिकायत के आधार पर पुलिस ने आशीष मौर्या, उसके पिता नंदलाल सिंह, माता गायत्री देवी और भाई अनुज के खिलाफ़ भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 351, 352(3) और दहेज प्रतिषेध अधिनियम 1961 की धारा 3 व 4 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
रिपोर्ट – मंसूफ अहमद
यह भी पढ़ें..
-
Barabanki: मामूली कहासुनी के बाद छाया चौराहा बना अखाड़ा, दो पक्षों में जमकर मारपीट — गुंडागर्दी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
-
Barabanki: करोड़ो की सरकारी ज़मीन पर हीरो एजेंसी की अवैध बिल्डिंग — हाईकोर्ट और योगी सरकार के आदेशों की खुली अवहेलना; सवालों के घेरे में अधिकारियों की भूमिका
-
Barabanki: चिराग़ तले अंधेरा — कोतवाली के बाहर से पुलिसकर्मी की बाइक ले उड़े बेख़ौफ़ चोर, CCTV में कैद हुई चोरी की वारदात
-
Barabanki: ट्रक की भीषण टक्कर से अर्टिगा कार के उड़े परखच्चे, गंगा स्नान करके लौट रहे 8 श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
















