Barabanki: अज्ञात वाहन ने बाइक में मारी टक्कर, हादसे में गंभीर रूप से घायल हुई महिला

 

रामसनेहीघाट-बाराबंकी।
कोतवाली रामसनेहीघाट इलाके में मंगलवार को अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक चला रहे युवक को जहां मामूली चोटे आयी वही बाइक पर पीछे बैठी महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस ने महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामसनेहीघाट पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद घायल महिला को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।  

यह भी पढ़े :  अधिकारियों की मिलीभगत से हो रही खाद की कालाबाज़ारी, 1350 की बोरी के लिए चुकाने पड़ रहे 1700, ज़िला पंचायत सदस्य ने सीएम से की शिकायत

जानकारी के मुताबिक कोतवाली रामसनेहीघाट क्षेत्र अंतर्गत भिटरिया दरियाबाद मार्ग पर बेलहा चौराहा के निकट अज्ञात वाहन ने एक बाइक में टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक चला रहे युवक के जहां मामूली चोटें आई वही बाइक पर पीछे बैठी तासीपुर गांव निवासी कांति पत्नी उमेश गंभीर रूप से घायल हो गई।
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामसनेहीघाट पहुंचाया। जहां महिला की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद महिला को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
रिपोर्ट – सूरज सिंह सिसौदिया

यह भी पढ़े :  Barabanki: मंत्रोच्चारण और कुरआन की आयतों के बीच 173 जोड़ो ने साथ जीने मरने की खाई कसम

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

यह भी पढ़ें  Barabanki: दबंगों ने लोहे की रॉड से हमला कर फोड़ा दूल्हे का सिर, भांजी से छेड़छाड़ का किया था विरोध, बहन और जीजा को भी पीटा, केस दर्ज

और पढ़ें

error: Content is protected !!