बांदा-यूपी।
उत्तर प्रदेश के बांदा में अवैध संबंध के शक में दबंगो ने एक महिला और पुरुष को इतनी बुरी तरह पीटा कि पुरुष की मौत हो गई। बेखौफ दबंगों ने घटना का वीडियो भी बनाया और इसे वायरल कर दिया। वायरल वीडियो में दबंग लाठी-डंडा और धारदार हथियार लेकर पुरुष और महिला दोनों के साथ मारपीट कर रहे हैं। वीडियो सामने आने के बाद हरकत में आयी पुलिस मुकदमा दर्ज कर दबंगों की तलाश कर रही है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो जनपद बांदा के पैलानी थाना इलाके के डेरा गांव का है। वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकते हैं कि एक युवक और महिला को भद्दी गालियां देते हुए कुछ दबंग बेरहमी से मार रहे हैं। हाथों में धारदार हथियार और डंडे लिए दबंग युवक के कपड़े भी उतरवा रहे हैं और लाठी डंडा तो कभी लात घुसे थप्पड़ों की बरसात की जा रही है। जिस युवक की पिटाई हो रही है उसका नाम रामबालक निषाद है। जो हमीरपुर जनपद के भरुआ सुमेरपुर का रहने वाला है। जिस डेरा गांव में इसकी पिटाई हो रही है वहां पर इसकी ससुराल बतायी जा रही है।
यह भी पढ़े : दबंग शोहदे की हरकतों से परेशान पिता ने पुलिस से लगाई “बेटी बचाओ” की गुहार
जांच में सामने आया है कि यह वीडियो 16 अक्टूबर को बनाया गया था, जब इस वारदात को अंजाम दिया गया था। रामबालक निषाद को इस गांव में किसी महिला से अवैध संबंध को लेकर शक के आधार पर गांव के दबंगों ने बुरी तरह मारा पीटा था। उसे जख्मी मरणासन्न हालत में बांदा की सरहद के पार भरुआ सुमेरपुर क्षेत्र में फेंका गया था, जहां से उसके परिजन उसे लेकर कानपुर गए थे और वहां उसका इलाज किया जा रहा था। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
यह भी पढ़े : गोबर फेकने को लेकर दो पक्षो में ख़ूनी संघर्ष, दो महिलाओं समेत आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल
मामले में बांदा के अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने बताया कि वारदात वाली जगह बांदा के ही पैलानी थाना क्षेत्र के गांव की है, जिसकी पिटाई हो रही है इसका नाम रामबालक निषाद है। पीड़ित की उम्र 40 वर्ष है। यह वारदात 16 अक्टूबर की है। वारदात के बाद रामबालक निषाद के परिजन उसे गंभीर अवस्था में इलाज के लिए कानपुर ले गए थे, जहां उसकी मौत हो गई है। अपर एसपी के मुताबिक आज रामबालक निषाद के परिजनों ने पैलानी थाने में सूचना दी है, जिस पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है और इस वारदात को अंजाम देने वाले दबंग आरोपियों की शिनाख्त की जा रही है, जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।
रिपोर्ट -मन्सूफ़ अहमद / नवल तिवारी
यह भी पढ़े : देवा मेला दंगल 2024 के चैम्पियन बने अयोध्या के बाबा लाडी, राजस्थान के जग्गा पहलवान को चटाई धूल
Author: Barabanki Express
Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District
1,946