Barabanki

Barabanki: जमीनी विवाद में दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष, लाठी-डंडों से मारपीट में आधा दर्जन के फूटे सिर

SHARE:

Barabanki:

बाराबंकी के मसौली थाना क्षेत्र के निजामपुर गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच लाठी-डंडों से खूनी संघर्ष हो गया। मारपीट में करीब आधा दर्जन लोग घायल, सभी को सीएचसी बड़ागांव में भर्ती कराया गया।

Barabanki

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।

बाराबंकी जिले के मसौली थाना क्षेत्र अंतर्गत निजामपुर गांव में शनिवार शाम जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हो गई। मामूली कहासुनी से शुरू हुआ विवाद देखते ही देखते खूनी संघर्ष में बदल गया, जिसमें दोनों पक्षों से करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़ागांव में भर्ती कराया है।

यह भी पढ़ें  Barabanki: पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर दर्दनाक सड़क हादसा, दो लोगों की मौत, 3 गंभीर घायल

 

सहन की जमीन को लेकर चल रहा था पुराना विवाद

जानकारी के अनुसार, निजामपुर गांव निवासी खैरुल (75 वर्ष) पत्नी बग्घा और देशराज के बीच मकान के सामने स्थित सहन की जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। शनिवार शाम करीब 5 बजे इसी विवाद को लेकर खैरुल के पुत्र आमिर और देशराज के पुत्र जतिन के बीच कहासुनी हो गई।

कहासुनी के बाद दोनों पक्षों के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए और देखते ही देखते लाठी-डंडों से एक-दूसरे पर हमला कर दिया।

 

दोनों पक्षों के आधा दर्जन लोग घायल

इस मारपीट में एक पक्ष से खैरुल (75), राबिया (32) और मुलायम (30) घायल हुए हैं। वही दूसरे पक्ष से किशोर (42) पुत्र गजोधर, मनोज (40) पुत्र देशराज, जतिन (18) पुत्र देशराज और मनोज की पत्नी कृष्णा (36) को चोटें आई है।

यह भी पढ़ें  दिल्ली मेट्रो के साकेत-लाजपत नगर कॉरिडोर पर काम शुरू

Barabanki: जमीनी विवाद में दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष, लाठी-डंडों से मारपीट में आधा दर्जन के फूटे सिर

पुलिस ने संभाला मोर्चा

घटना की जानकारी मिलते ही थाना मसौली पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। सभी घायलों को तत्काल सीएचसी बड़ागांव पहुंचाया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है।

थाना प्रभारी अजय प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि मारपीट की घटना में लगभग आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं। फिलहाल किसी भी पक्ष की ओर से तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। तहरीर मिलने पर मामले में नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें  दिल्ली के कालकाजी में महिला और 2 बेटे घर में मृत पाए गए, आर्थिक तनाव के कारण आत्महत्या की आशंका

रिपोर्ट – मंसूफ अहमद

संबंधित खबरें
Kamran Alvi
Author: Kamran Alvi

251
🗳️ जनता की राय | यूपी 2027

2027 में आप किसे उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं?

सबसे ज्यादा पढ़ी गई