Search
Close this search box.

Barabanki: 100 मीटर दौड़ में अदिति व अयान तो लंबी कूद में अभिषेक और छाया ने मारी बाज़ी

 

बाराबंकी।
न्याय पंचायत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन ब्लॉक संसाधन केंद्र हरख (सतरिख) में सरस्वती पूजन के साथ प्रारंभ हुआ। खंड शिक्षा अधिकारी हरख अर्चना, प्रभारी प्र0अ0 सरिता वर्मा, न्यायपंचायत नोडल खेल प्रभारी हरिकृष्ण श्रीवास्तव, वरिष्ठ शिक्षक सुरेश अस्थाना, कुलदीप वर्मा तथा संगीता श्रीवास्तव द्वारा सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करने के बाद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया।

यह भी पढ़े :  Barabanki: ‘बेखौफ चोरो से ना मंदिर सुरक्षित ना पुजारी’.. दिनदहाड़े कोतवाली से चंद कदमो की दूरी पर स्थित मंदिर के पुजारी की बाइक चुरा ले गया चोर…CCTV में कैद हुई घटना

सर्वप्रथम 50 मीटर दौड़ बालक वर्ग में प्राथमिक विद्यालय बड़ापुर के छात्र अभिषेक तथा बालिका वर्ग में नैना को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ, 100 मीटर दौड़ बालिका वर्ग में अदिति गाल्हामऊ व बालक वर्ग में अयान प्राथमिक विद्यालय सतरिख प्रथम स्थान पर रहे। 200 मीटर बालिका वर्ग में नैना प्राथमिक विद्यालय गाल्हामऊ प्रथम स्थान रही तथा 400 मीटर बालक वर्ग में अभिषेक प्राथमिक विद्यालय बड़ापुरा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी के क्रम में लंबी कूद बालक वर्ग में अभिषेक प्रथम स्थान पर रहे तथा बालिका वर्ग में छाया प्रथम स्थान पर रही।

यह भी पढ़े :  Barabanki: मुण्डन कराकर लौट रहे श्रद्धालुओं पर टूटा बदमाशों का कहर, 02 महिलाओं समेत 07 लोगो को पीट-पीट कर किया लहूलुहान, लाखो के गहने लूटकर फरार हुए बदमाश

प्रतियोगिता को सुचारू रूप से संचालित करने में खेल अनुदेशक श्वेता वर्मा, रमाकांत वर्मा, आदित्य प्रकाश, निधि सिंह, भावना वर्मा ने अपना योगदान दिया। प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष कुलदीप वर्मा, मनोज चौधरी यूटा ब्लॉक अध्यक्ष व ब्लॉक व्यायाम शिक्षक ऋषि टंडन, अटेवा ब्लॉक अध्यक्ष राकेश कुमार, जूनियर शिक्षक संघ ब्लॉक अध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा, ए आर पी अनुज श्रीवास्तव व सौरभ कुमार सिंह तथा शिक्षक अरूण कुमार वर्मा, रवि प्रताप, शालिनी, प्रेमनाथ, हर गोविंद ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। अंत में विजयी खिलाडियों को पुरस्कार , मेडल एवम शील्ड देकर सम्मानित किया गया।
रिपोर्ट – रेहान खान

यह भी पढ़े :  Barabanki: कोतवाली में खड़े होकर भाजपा नेता ने खोल दी कोतवाल और चौकी इंचार्ज की पोल, लगा दिया ये गंभीर आरोप, वीडियो सामने आने के बाद मचा हड़कंप…देखे वीडियो

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District

15881
आपकी राय

बाराबंकी 53 लोकसभा क्षेत्र से आप किस प्रत्याशी को अपने सांसद के तौर देखना पसंद करते हैं ?

और पढ़ें

error: Content is protected !!