Barabanki:
बाराबंकी के बेलहरा कस्बे में ई रिक्शा मरम्मत की दुकान से रात में चार बड़ी बैटरियां चोरी हो गई। दुकानदार की तहरीर पर पुलिस एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पढ़ें पूरी खबर विस्तार से

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।
जनपद बाराबंकी के मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर पंचायत बेलहरा में चोरी की एक घटना सामने आई है। बेलहरा कस्बा स्थित मौर्य मार्केट, बैंक ऑफ इंडिया के पास ई-रिक्शा रिपेयरिंग की दुकान से अज्ञात चोरों ने रात के समय चार बड़ी बैटरियां चोरी कर लीं। घटना के बाद क्षेत्र के व्यापारियों में दहशत का माहौल है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, कछुवाहन पुरवा वार्ड निवासी मोहित पुत्र विनोद सिंह की बेलहरा कस्बे में “मोहित इंटर प्राइजेज” के नाम से दुकान है, जहां ई-रिक्शा की मरम्मत का कार्य किया जाता है। रोज़ की तरह सोमवार की शाम मोहित अपनी दुकान बंद कर घर चला गया था। इसी दौरान देर रात अज्ञात चोर दुकान के पीछे बने दरवाज़े से अंदर घुस आए और वहां रखी चार बड़ी बैटरियां चोरी कर फरार हो गए।

मंगलवार की सुबह जब मोहित ने दुकान खोली तो चोरी की जानकारी हुई। इसके बाद उसने तत्काल इसकी लिखित तहरीर स्थानीय पुलिस चौकी पर दी। अपनी तहरीर में पीड़ित दुकानदार ने दुकान पर काम करने वाले सुहेल नामक युवक पर चोरी का संदेह जताया है।
इस संबंध में स्थानीय चौकी प्रभारी अरविंद पटेल ने बताया कि जिस व्यक्ति पर संदेह जताया गया है, उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। उन्होंने कहा कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है और जल्द ही चोरी की घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।
पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की भी जांच की जा रही है, ताकि चोरों तक पहुंचा जा सके।
रिपोर्ट – नीरज निगम















