हैदरगढ़-बाराबंकी।
विकास खंड हैदरगढ़ क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय नरौली के प्रांगण में राष्ट्रीय अविष्कार अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत ब्लॉक स्तरीय क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में शामिल भाजपा विधायक हैदरगढ़ दिनेश रावत ने सरस्वती माता की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर भाजपा विधायक ने सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में प्रकाश डाला।
ब्लाक स्तरीय लिखित प्रतियोगिता में चयनित शीर्ष 25 बच्चों में साक्षात्कार के माध्यम से प्रथम स्थान पूर्व माध्यमिक विद्यालय बरावां के आयुष प्रताप सिंह, द्वितीय स्थान पूर्व माध्यमिक विद्यालय बरगदहा के दिवाकर, तृतीय एवं चतुर्थ स्थान क्रमशः पूर्व माध्यमिक विद्यालय बहरामपुर के प्रज्ञा व अंशिका, पंचम स्थान पूर्व माध्यमिक विद्यालय चौबीसी की चांदनी मौर्य ने प्राप्त किया।
इसके साथ ही 68वीं माध्यमिक प्रादेशिक हैंडबाल प्रतियोगिता जो झाँसी के ध्यानचंद्र स्टेडियम में आयोजित हुई थी इसमें बालिका वर्ग में प्रदेश स्तर पर प्रथम स्थान पाने वाली पूर्व माध्यमिक विद्यालय देवपुरा की टीम के सदस्यों अनुराधा, आयुषी मिश्रा, नंदनी, सलोनी, कोच प्रेमराज, व्यायाम शिक्षक राजेंद्र किशोर पाण्डेय, भावना मिश्रा सहित क्विज प्रतियोगिता के शीर्ष पांच विद्यार्थियों विधायक दिनेश रावत ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
यह भी पढ़े : Barabanki: डॉक्टर की तैनाती न होने से समय पर नही मिला इलाज, परिजनों के सामने ही मरीज़ ने तोड़ा दम
कार्यक्रम के अंत में खंड शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार गौड़ ने समापन उद्बोधन के साथ कार्यक्रम का समापन किया तथा कार्यक्रम के अयोजन में अहम भूमिका निभाने के लिए पूर्व माध्यमिक विद्यालय नरौली के प्रधानाध्यापक मोहम्मद इस्माइल , कृष्ण मिश्रा, सत्यदेव सिंह, वृजेन्द्र प्रताप सिंह, विवेक वर्मा, सत्यधर द्विवेदी, रमाकांत गुप्ता, राम सागर रावत, रत्नेश यादव, मुबीन अहमद, धर्मेन्द्र मिश्रा, महेंद्र प्रताप सिंह, वेद वाजपेई, शिखा शुक्ला, अजया अवस्थी, आरती सिंह, प्रदीप मिश्रा, अनुराग वर्मा, अंजनी मिश्रा, रवि प्रकाश तिवारी सहित सभी शिक्षकों को धन्यवाद ज्ञापित किया।
रिपोर्ट – मोहम्मद इदरीस
Author: Barabanki Express
Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District
91