Barabanki:
बाराबंकी में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान-2026 के तहत 2870 बूथों पर मतदाता सूची का वाचन किया गया। एक दिन में 3254 फार्म प्राप्त, अधिकारियों ने किया स्थलीय निरीक्षण।

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।
भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुपालन में एवं विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान-2026 के अंतर्गत रविवार, 11 जनवरी 2026 को जनपद बाराबंकी के सभी 2870 बूथों पर आलेख मतदाता सूची का विधिवत वाचन एवं पाठन कराया गया। इस अभियान का उद्देश्य मतदाता सूची को त्रुटिरहित, अद्यतन और पारदर्शी बनाना है, ताकि कोई भी पात्र नागरिक मताधिकार से वंचित न रहे।
इस अवसर पर बूथ लेवल अधिकारियों (BLO) द्वारा उपस्थित मतदाताओं को प्रकाशित मतदाता सूची का अवलोकन कराया गया। साथ ही नाम सम्मिलन, नाम विलोपन, नाम संशोधन एवं मतदाता के स्थान परिवर्तन से संबंधित प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी गई। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित फॉर्म-6क, 7 एवं 8 के बारे में भी मतदाताओं को जागरूक किया गया, जिससे वे समय रहते अपने दावे और आपत्तियां दर्ज करा सकें।

कार्यक्रम की प्रभावी निगरानी के लिए उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) निरंकार सिंह सहित जनपद की सभी विधानसभाओं के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (ईआरओ), सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (एईआरओ) तथा अन्य संबंधित अधिकारियों द्वारा विभिन्न मतदान बूथों का भ्रमण कर स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान वाचन प्रक्रिया, अभिलेखों की उपलब्धता एवं बूथ लेवल अधिकारियों के कार्यों की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी निरंकार सिंह ने बताया कि विशेष अभियान के दौरान जनपद की सभी विधानसभाओं से कुल 3254 आवेदन फार्म प्राप्त हुए है। इनमें
- कुर्सी विधानसभा से 498
- रामनगर विधानसभा से 244
- बाराबंकी सदर विधानसभा से 710
- जैदपुर विधानसभा से 539
- दरियाबाद विधानसभा से 710
- हैदरगढ़ विधानसभा से 553 फॉर्म शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि ये फॉर्म नाम जोड़ने, हटाने और संशोधन से संबंधित है, जिनका समयबद्ध निस्तारण किया जाएगा।

उन्होंने जनपद के समस्त मतदाताओं से अपील की कि वे निर्धारित अवधि के भीतर अपने नाम, पता एवं अन्य विवरणों की जांच अवश्य कर लें और किसी भी त्रुटि की स्थिति में दावा-आपत्ति समय रहते प्रस्तुत करे। मतदाता ECINET मोबाइल ऐप एवं भारत निर्वाचन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
रिपोर्ट – मंसूफ अहमद















