Barabanki

Barabanki:  हजारों जरूरतमंदों को ठंड से बचाव के लिए वितरित किए कंबल, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि ने स्व0 पिता की याद में आयोजित किया कार्यक्रम

SHARE:

Barabanki:

बाराबंकी जिले के विकास खंड हैदरगढ़ में ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि रामदेव सिंह द्वारा अपने स्वर्गीय पिता राम हर्ष सिंह की स्मृति में कंबल वितरण समारोह का आयोजन किया। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में शामिल क्षेत्रीय विधायक और जिला पंचायत अध्यक्ष ने हज़ारों जरूरतमंदों को कम्बल वितरित किए।

Barabanki

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।

बाराबंकी जनपद के विकास खंड हैदरगढ़ के ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि रामदेव सिंह ने अपने स्वर्गीय पिता राम हर्ष सिंह की स्मृति में कंबल वितरण समारोह का आयोजन किया। नगर पंचायत सुबेहा के शुकुल बाजार मोड़ पर स्थित रामदेव सिंह पालेशर, पर आयोजित इस कार्यक्रम में हजारों जरूरतमंदों को ठंड से बचाव के लिए कंबल बांटे गए।

मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए क्षेत्रीय विधायक एवं जिला पंचायत अध्यक्ष

इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए भाजपा विधायक दिनेश रावत और जिला पंचायत अध्यक्ष राजरानी रावत ने विभिन्न गांवों से बड़ी संख्या में पहुंचे गरीब और जरूरतमंद व्यक्तियों को कंबल वितरित किए गए। विधायक दिनेश रावत ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि प्रमुख प्रतिनिधि रामदेव सिंह अपने पिता की सेवा को आगे बढ़ाते हुए कई वर्षों से जरूरतमंदों को कंबल बांट रहे हैं। उन्होंने इस पुनीत कार्य में सभी लोगों से बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का आग्रह किया।

यह भी पढ़ें  UP News: लखनऊ के बासिल हाशमी ने रचा इतिहास, DCP ग्रैंड एनुअल फोटोग्राफी एंड फिल्म फेस्टिवल 2026 में लगातार तीसरी बार जीता सम्मान
Barabanki:  हजारों जरूरतमंदों को ठंड से बचाव के लिए वितरित किए कंबल, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि ने स्व0 पिता की याद में आयोजित किया कार्यक्रम
इन गणमान्य लोगों की रही मौजूदगी

जिला पंचायत अध्यक्ष राजरानी रावत ने भी रामदेव सिंह की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि रामदेव सिंह से प्रेरणा मिलती है कि सभी लोग एक-दूसरे की मदद करें। इस अवसर पर पूर्व जिला अध्यक्ष अवधेश श्रीवास्तव, महामंत्री संदीप गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष सुशील जायसवाल, राजकुमार शर्मा, बृजेश रावत, मंडल अध्यक्ष सुबेहा रणवीर सिंह उर्फ मोनू सिंह, प्रधान अहीरगांव विनोद शुक्ला, प्रधान प्रतिनिधि रामकुमार सिंह, अर्पित सिंह, सनद तिवारी, पूर्व प्रधान जय सिंह, प्रधान विजय प्रताप सिंह, मनोज मिश्रा, अनिल सिंह, प्रधान रिशु सिंह, अज्जू सिंह, दीनबंधु पांडेय, संजय सिंह, भल्ला रावत, विक्रम सिंह सहित सैकड़ों संभ्रांत व्यक्ति और हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहे। प्रमुख प्रतिनिधि रामदेव सिंह ने सभी अतिथियों का स्वागत और आभार व्यक्त किया।

यह भी पढ़ें  Barabanki: घर से खेलने निकला 12 वर्षीय बालक रहस्यमयी हालात में हुआ लापता, परिजनों का रो-रोकर कर बुरा हाल
पत्रकारों को भी किया सम्मानित

कार्यक्रम के दौरान प्रमुख प्रतिनिधि रामदेव सिंह ने क्षेत्र के पत्रकारो को भी अंगवस्त्र, कलम व डायरी भेट देकर सम्मानित किया औऱ नववर्ष की शुभकामनाएं दी। इस दौरान उन्होंने कहा आप सभी लोग समाज की हर छिपी बुराइयों तथा समस्याओ को अपनी लेखनी के माध्यम से शासन व प्रशासन तक पहुंचाने का कार्य करते हैं। क्षेत्र की जनहित के मुद्दों को प्रमुखता से निष्पक्ष रूप से प्रकाशित करे। जहां पर मेरी आवश्यकता है आप सभी लोगों के साथ हमेशा खड़े रहेंगे।

इस मौके पर पत्रकार नृपेंद्र तिवारी, इदरीश, मो0 नसीम, महेंद्र प्रताप सिंह, रामानंद कनौजिया, आशीष अवस्थी, मकरंद सिंह, दिलीप तिवारी, रजनीश सिंह, संतोष सिंह, आनंद सिंह, तेज मिश्रा सहित अन्य पत्रकार मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें  Barabanki: पीएम श्री प्राथमिक विद्यालय में आयोजित हुआ 'मेरा गांव मेरा विद्यालय' कार्यक्रम, सांस्कृतिक कार्यक्रमों से बच्चों ने मोहा मन

रिपोर्ट – मंसूफ अहमद

संबंधित खबरें
Kamran Alvi
Author: Kamran Alvi

251
🗳️ जनता की राय | यूपी 2027

2027 में आप किसे उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं?

सबसे ज्यादा पढ़ी गई