बाराबंकी।
केमिस्ट्स एवं ड्रगिस्ट्स फेडरेशन उत्तर प्रदेश (सीडीएफ्यूपी) के त्रिवार्षिक चुनाव एवं आम सभा की बैठक जनपद झांसी स्थित होटल ओरछा पैलेस में आयोजित हुई। जिसके मुख्य अतिथि दया शंकर मिश्र, मंत्री, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, उत्तर प्रदेश सरकार थे। लेकिन पार्टी के कार्यक्रम में व्यस्त होने के चलते कार्यक्रम में न पहुंच सकने पर उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंस द्वारा कार्यक्रम को संबोधित किया।
बैठक में दवा के कानून, दवाओं के रख-रखाव, कोल्ड चेन और आम जनता व उपभोक्ता को अच्छी गुणवत्ता की दवाई उपलब्ध हो आदि विषयों पर गंभीर चर्चा की गई। सुरेश गुप्ता ने कहा कि अवैध ऑनलाइन दवाइयों के कारोबार को अगर प्रदेश और केंद्र सरकार बंद नही करेगी तो सीडीएफ्यूपी सरकार के खिलाफ सड़को पर उतरकर आंदोलन करेगी। उन्होंने ने कहा दवाओं के अवैध ऑनलाइन कारोबार पर कोई रोक न होने की वजह से उपभोक्ताओं को नशे की और नकली दवाएं की आपूर्ति अवैध ऑनलाइन कारोबारियों द्वारा करने की प्रबल संभावना रहती है, जिस पर तुरंत रोक लगाई जानी चाहिए अन्यथा दवा कारोबारी अपने प्रतिष्ठान को अनिश्चित काल के लिये बंद करने पर मजबूर होंगे।
मुख्य चुनाव अधिकारी मो० इब्राहिम मंसूरी, सहायक चुनाव अधिकारी राकेश सिंह व मनोज खन्ना द्वारा त्रिवार्षिक चुनाव संपन्न कराया गया। जिसमें वाराणसी जनपद के संदीप चतुर्वेदी प्रदेश अध्यक्ष और गाजियाबाद जनपद के सुरेश गुप्ता प्रदेश महासचिव पद पर निर्विरोध निर्वाचित हुए। संस्था के 12 ज़ोन और 4 रीजन के अध्यक्ष और मंत्री का भी निर्विरोध निर्वाचन हुआ। जिसमे जनपद बाराबंकी के संतोष जायसवाल को ज़ोन 09 का अध्यक्ष मनोनीत किया गया।
रिपोर्ट – मन्सूफ़ अहमद
Author: Barabanki Express
Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District
291