Barabanki

Barabanki: अनियंत्रित होकर हाईवे किनारे खाई में पलटी तेज़ रफ़्तार कार, बेगमगंज निवासी दो युवकों की दर्दनाक मौत

SHARE:

Barabanki:

जौनपुर के सिंगरामऊ थाना क्षेत्र में फोरलेन हाईवे पर तेज रफ्तार ऑल्टो कार अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई। हादसे में बाराबंकी के बेगमगंज निवासी निसारुद्दीन सिद्दीकी और मोहम्मद वसीम की मौत हो गई। दुर्घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया, पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। सड़क हादसे से बेगमगंज में शोक की लहर है।

Barabanki

बाराबंकी/जौनपुर, उत्तर प्रदेश।

उत्तर प्रदेश के जौनपुर जनपद में सोमवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे ने बाराबंकी के दो परिवारों की खुशियां छीन ली। सिंगरामऊ थाना क्षेत्र के साढ़ापुर गांव के पास फोरलेन हाईवे पर तेज़ रफ़्तार ऑल्टो कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे खाई में जा गिरी और एक पेड़ से टकरा गई। इस दर्दनाक हादसे में बाराबंकी जिले के बेगमगंज मोहल्ले के निवासी एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

 

संतुलन बिगड़ने से हुआ हादसा

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सोमवार सुबह करीब 10 बजे ऑल्टो कार जौनपुर की ओर जा रही थी। जैसे ही वाहन साढ़ापुर के पास पहुंचा, अचानक चालक का संतुलन बिगड़ गया और तेज़ रफ़्तार कार हाईवे से उतरकर गहरी खाई में जा गिरी। इसके बाद कार एक पेड़ से जा टकराई। टक्कर इतनी ज़बरदस्त थी कि वाहन के परखच्चे उड़ गए और कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

यह भी पढ़ें  Barabanki: लखनऊ-अयोध्या हाईवे किनारे बेशकीमती जमीन पर रातों रात बाउंड्री बनाकर कब्जे का प्रयास, विरोध पर दबंगों ने दी गोली मारने की धमकीं

 

एक की मौके पर मौत। दूसरे ने अस्पताल में तोड़ा दम

हादसे की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को जानकारी दी। सिंगरामऊ पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से कार में फंसे दोनों युवकों को बाहर निकाला और उन्हें तत्काल बदलापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। वहां डॉक्टरों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया, जबकि दूसरे को गंभीर हालत में जौनपुर सदर अस्पताल रेफर किया गया। दुर्भाग्यवश सदर अस्पताल के इलाज के दौरान दूसरे युवक ने भी दम तोड़ दिया।

यह भी पढ़ें  Barabanki: डीएम-एसपी ने सुनी जनसमस्याएं, भूमि विवादों के त्वरित, गुणवत्तापूर्ण एवं मौके पर जाकर निस्तारण के निर्देश

 

निजी कार्य से जौनपुर जा रहे थे मृतक

सिंगरामऊ थाना प्रभारी सैयद हुसैन मुन्तजर ने बताया कि मृतकों की पहचान निसारुद्दीन सिद्दीकी उर्फ निसार उमर (45 वर्ष) पुत्र सलरुद्दीन और मोहम्मद वसीम उर्फ टोनी के रूप में हुई है। दोनों युवक बाराबंकी जिले के बेगमगंज स्थित सुन्नी कर्बला (कोतवाली रोड) के निवासी थे। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि दोनों किसी निजी कार्य से ऑल्टो कार द्वारा जौनपुर जा रहे थे।

Barabanki: अनियंत्रित होकर हाईवे किनारे खाई में पलटी तेज़ रफ़्तार कार, बेगमगंज निवासी दो युवकों की दर्दनाक मौत
फाइल फ़ोटो – मृतक नसरुद्दीन और मोहम्मद वसीम
परिजनों में मचा कोहराम

बताया जा रहा है कि मृतक निसारुद्दीन सिद्दीकी अपने पीछे एक बेटा, एक बेटी और चार भाइयों का भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं। जानकारी के मुताबिक निसारुद्दीन बुकिंग पर गाड़ी चलाने का काम करते थे, वही मोहम्मद वसीम उर्फ टोनी प्रॉपर्टी डीलिंग के व्यवसाय से जुड़े हुए थे। हादसे की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों के जौनपुर पहुंचने के बाद पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें  Barabanki: लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर भीषण सड़क हादसा, अनियंत्रित होकर पलटी गोरखपुर से दिल्ली जा रही डबल डेकर बस, 10 यात्री घायल

रिपोर्ट – मंसूफ अहमद / उस्मान

संबंधित खबरें
Kamran Alvi
Author: Kamran Alvi

251
🗳️ जनता की राय | यूपी 2027

2027 में आप किसे उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं?

सबसे ज्यादा पढ़ी गई