Barabanki

Barabanki: जिला पंचायत और क्षेत्र पंचायत निधि से निर्मित सड़कों का लोकार्पण, विधायक और ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि ने संयुक्त रूप से काटा फीता

SHARE:

Barabanki:

बाराबंकी के हैदरगढ़ विकास खंड की विभिन्न ग्राम पंचायतों में जिला पंचायत और क्षेत्र पंचायत निधि से निर्मित सड़कों का विधायक और ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि ने संयुक्त रूप से फीता काटकर लोकार्पण किया। पढ़ें पूरी खबर विस्तार से

Barabanki

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।

भाजपा विधायक दिनेश रावत और ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि रामदेव सिंह ने संयुक्त रूप से हैदरगढ़ विकास खंड की विभिन्न ग्राम पंचायतों में नवनिर्मित सड़कों का लोकार्पण किया। ये विकास कार्य जिला पंचायत और क्षेत्र पंचायत निधि से कराए गए हैं।

इस अवसर पर विधायक दिनेश रावत ने कहा कि गांवों तक बुनियादी सुविधाएं पहुंचाने का कार्य लगातार जारी है। उन्होंने इन विकास कार्यों को क्षेत्रवासियों को समर्पित करते हुए जन सेवा, विकास और विश्वास के संकल्प के साथ क्षेत्र के निरंतर विकास का आश्वासन दिया।

Barabanki: जिला पंचायत और क्षेत्र पंचायत निधि से निर्मित सड़कों का लोकार्पण, विधायक और ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि ने संयुक्त रूप से काटा फीता

विधायक ने ग्राम पंचायत इस्माइलपुर में 15 लाख रुपये की लागत से बनी 200 मीटर सीसी रोड का उद्घाटन किया। इसके अतिरिक्त, ग्राम सड़वा में चतुर्भुज बाबा मंदिर परिसर में 10 लाख रुपये की लागत से 170 मीटर इंटरलॉकिंग और ग्राम भटगवां के सफीपुर में 5 लाख 30 हजार रुपये की लागत से 90 मीटर इंटरलॉकिंग निर्माण कार्य का भी लोकार्पण किया गया।

 

यह भी पढ़ें  Barabanki: ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराई रोड़वेज बस, उड़े परखच्चे, भीषण हादसे में 6 लोग गंभीर घायल, 1 जिला अस्पताल रेफर
इन प्रमुख लोगों की रही उपस्थिति

इस कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष मोनू सिंह, प्रधान विक्रम सिंह, विनोद सिंह, रविंद्र सिंह चुन्नी सहित कई क्षेत्र पंचायत सदस्य, प्रधान, पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओ समेत बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी भी शामिल रहें।

रिपोर्ट – मंसूफ अहमद

यह भी पढ़ें..

संबंधित खबरें
एलजी ने सेवानिवृत्त होने वाले दिल्ली पुलिस कर्मियों के लिए मानद रैंक अपग्रेड को मंजूरी दे दी

Read more

यह भी पढ़ें  Barabanki: नगर कोतवाली पुलिस ने देसी बमों और तमंचा-कारतूस के साथ 4 बदमाशो को किया गिरफ्तार
Kamran Alvi
Author: Kamran Alvi

251
🗳️ जनता की राय | यूपी 2027

2027 में आप किसे उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं?

सबसे ज्यादा पढ़ी गई