Barabanki:
बाराबंकी के रामनगर विकास खंड अंतर्गत लैन गांव में स्थित गौ आश्रय स्थल का बीडीओ जीतेंद्र कुमार ने मंगलवार देर शाम औचक निरीक्षण किया। इस दौरान खामियां मिलने पर उन्होंने केयर टेकरो को फटकार लगाते हुए कड़ी चेतावनी दी। पढ़ें पूरी खबर विस्तार से

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।
खंड विकास अधिकारी रामनगर जितेन्द्र कुमार ने मंगलवार की देर शाम लैन गांव में स्थित गौशाला का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान खामियां मिलने पर सख्त नाराजगी जताते हुए उन्होंने गौशाला केयर टेकरो को समस्त व्यवस्थाएं चुस्त दुरुस्त रखने के निर्देश दिए।
व्यवस्थाओं का बिंदुवार अवलोकन
मंगलवार की देर शाम अवर अभियंता लघु सिंचाई एवं सेक्टर प्रभारी अरुण कुमार व्यास के साथ ग्राम पंचायत लैन के अस्थाई गौ आश्रय स्थल पहुंचे खंड विकास अधिकारी जितेंद्र कुमार ने सर्वप्रथम साफ-सफाई, प्रकाश, पेयजल, भूसा चारा-चोकर तथा चिकित्सालय व्यवस्था आदि का बिंदुवार अवलोकन किया।
उपस्थित केयर टेकरो को कड़े निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि पशुओं को नियमित रूप से निर्धारित मानक अनुरूप चारा खिलाया जाए, बीमार पशुओं के लिए अलग से कक्ष बने तथा लगातार पशु चिकित्सा टीम पशुओं की जांच पड़ताल करती रहे।
केयर टेकरो ने उठाया बकाया मानदेय का मुद्दा
भूसा भंडार में भूसे की कमी देखकर उन्होंने तत्काल सचिव को निर्देशित किया कि भंडारण में कमी न होने पाए। गौशाला परिसर में शीत लहर से बचाव के लिए कई स्थानों पर अलाव जलाए जाएं तथा त्रिपाल आदि लगाकर ठंडक से बचाव की व्यवस्था हो। केयरटेकरों ने उन्हें बताया कि 7 माह से मानदेय नहीं मिला है, जिस पर खंड विकास अधिकारी ने सचिव को अविलंब भुगतान के लिए निर्देशित किया।
लापरवाही पर कार्रवाई की चेतावनी
बीडीओ ने कहा, कि गौशाला में प्रकाश व्यवस्था हेतु सोलर लाइटों की संख्या बढ़ाई जाए और विद्युत विभाग से संपर्क कर कनेक्शन करवाया जाए। नवजात व छोटे पशुओं के लिए अलग से कक्ष बनाया जाए। उन्होंने साफ किया कि गौशाला व्यवस्था में अगर किसी प्रकार की कमी पाई जाती है, तो संबंधित सभी कर्मचारियों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
खंड विकास अधिकारी ने स्वयं खड़े होकर के पशुओं को भूसा चोकर खिलाया तथा कुछ बीमार पशुओं के उपचार हेतु चिकित्सकों को निर्देशित किया तथा उन्हें सुरक्षित स्थानों पर रखवाया गया।
रिपोर्ट – निरंकार त्रिवेदी
यह भी पढ़ें..
-
Barabanki: पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर दर्दनाक सड़क हादसा, दो लोगों की मौत, 3 गंभीर घायल
-
Barabanki: आधी रात को प्रेमी के घर पहुंची शादीशुदा प्रेमिका की हत्या, ताला बंद कमरे में मिला खून से लथपथ शव
-
Barabanki: हजारों के बकाए पर बिजली कनेक्शन काटने पहुंची टीम पर हमला, मोबाइल छीनने का भी हुआ प्रयास
-
Barabanki: डीएम के निर्देश पर अवैध प्लाटिंग पर गरजा जिला प्रशासन का बुलडोजर, जमींदोज किया गया अवैध निर्माण, भू-माफियाओ में हड़कंप
















