फतेहपुर-बाराबंकी।
बैंक के खाता धारकों का एक करोड़ 70 लाख रुपये हड़पने के मामले में फरार चल रहे बैंक मित्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गैंगस्टर एक्ट के आरोपी बैंक मित्र पर एसपी बाराबंकी ने 20 हजार रुपये का पुरस्कार घोषित किया था। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपी बैंक मित्र को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
मोहम्मदपुर खाला प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह ने बताया कि खाता धारकों के फर्जी कागजात लगाकर लाखो रुपये हड़पने का प्रकरण प्रकाश में आने पर सूरतगंज कस्बे में स्थित आर्यावर्त ग्रामीण बैंक (एजीबी) के शाखा प्रबंधक ओम प्रकाश ने 26 फरवरी को मुकदमा दर्ज कराया था। विवेचना में पता चला कि इस घोटाले में मुख्य भूमिका बैंक के पूर्व मैनेजर रामलाल व बैंक मित्र (बीसी) शिव ओम मिश्रा सहित पांच लोगों की है। यह लोग सरकारी योजनाओं के नाम पर लोगो को लोन दिलाने के बाद सब्सिडी की रकम खुद हड़प लेते थे। जांच में यह भी पता चला कि आरोपियों द्वारा कई खाता धारकों की जानकारी के बिना ही उनके कूटरचित दस्तावेज लगाकर लोन की रकम निकाली गयी थी।
मामले में लखनऊ के बख्शी का तालाब थाना के बीकामऊ खुर्द निवासी बैंक के पूर्व मैनेजर रामलाल, बाबापुरवा मजरे बरैय्या थाना मोहम्मदपुर खाला निवासी बैंक मित्र शिव ओम मिश्रा, मुख्य आरोपित सूरतगंज निवासी अनिल कुमार, रुहेरा गांव के विनय शुक्ला और भटवामऊ के मो.अजहरुद्दीन पर पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा लिखा था तथा पुलिस अधीक्षक द्वारा 20 हजार का पुरस्कार घोषित किया गया था। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि बाबापुरवा बरैय्या निवासी बैंक मित्र शिव ओम मिश्रा को गिरफ्तार किया गया है, जबकि अन्य आरोपियो ने हाईकोर्ट से अरेस्ट स्टे ले रखा है।
रिपोर्ट – मन्सूफ़ अहमद
Author: Barabanki Express
Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District
1,176