Edition

Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

Barabanki: हैदरगढ़ स्टेशन पर नही हुआ ट्रेनो का ठहराव तो धरना-प्रदर्शन करेगी भाकियू राष्ट्रीयता वादी

 

हैदरगढ़-बाराबंकी।
हैदरगढ़ रेलवे स्टेशन पर ट्रेनो का ठहराव सुनिश्चित कराए जाने की मांग को लेकर भाकियू राष्ट्रीयता वादी के जिला अध्यक्ष विधि चंद यादव ने डीआरएम के नाम संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी हैदरगढ़ को सौंपा है। मांग पूरी ना होने पर जिलाध्यक्ष ने आगामी 22 अगस्त से धरना-प्रदर्शन की चेतावनी भी दी है।

यह भी पढ़े : Barabanki: गलत रिपोर्ट थमाकर मरीज़ों की जान से खिलवाड़ कर रहे पैथालॉजी संचालक, स्वास्थ्य महकमे की मेहरबानी से चल रहा गोरखधंधा

मंगलवार को उपजिलाधिकारी को दिए गए ज्ञापन में बताया है कि हैदरगढ़ रेलवे स्टेशन पर मेमो ट्रेन को छोड़कर अन्य किसी ट्रेन का ठहराव नहीं हो रहा है। पूर्व में वरुणा एक्सप्रेस व हावड़ा एक्सप्रेस का ठहराव होता था लेकिन कोरोना काल में उसे भी बंद कर दिया गया है। ट्रेन का ठहराव न होने से क्षेत्रीय लोगो को सफर करने के लिए लखनऊ या निहालगढ़ जाने के लिए लंबी दूरी तय करनी पड़ती है। जिससे उनका पैसा व समय दोनो बरबाद होता है। उन्होंने बताया की ट्रेन के ठहराव को लेकर सांसद, विधायक से लेकर अन्य संगठनों ने कई बार मांग पत्र दिया और धरना प्रदर्शन भी किया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।

यह भी पढ़े :  परिजनों के फर्ज़ी जॉब कार्ड बना कर ग्राम प्रधान ने किया सरकारी धन का ग़बन, शिकायत के बाद मचा हड़कंप, डीएम ने DC मनरेगा को सौंपी जांच

जिला अध्यक्ष विधि चंद यादव ने शासन व प्रशासन को चेतावनी दी और कहा की आगामी 21 अगस्त तक स्टेशन पर बनारस लखनऊ शटल, सद्भावना एक्सप्रेस, हिमगिरी, बेगमपुर कोटा पटना, पटना ग्वालियर सुल्तानपुर अहमदाबाद उपासना ट्रेनों का ठहराव सुनिश्चित नहीं किया गया तो आगामी 22 तारीख को राष्ट्रीय अध्यक्ष रामचंद्र सिंह, प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र तिवारी की अगुवाई में क्षेत्र के सामाजिक संगठनों के साथ राष्ट्रीयतावादी धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होगी। जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन व प्रशासन की होगी। उपजिलाधिकारी मो0 शम्स तबरेज खां ने समस्या का समाधान कराने का आश्वासन दिया है।
रिपोर्ट – मोहम्मद इदरीस

यह भी पढ़े :   मुस्लिमों द्वारा शिवभक्तों की पिटाई की फेक न्यूज़ फैला कर असामाजिक तत्वों ने किया दंगा भड़काने का प्रयास,  पुलिस की सक्रियता से बिगड़ते बिगड़ते बचा इलाक़े का माहौल

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District

12353
आपकी राय

बाराबंकी 53 लोकसभा क्षेत्र से आप किस प्रत्याशी को अपने सांसद के तौर देखना पसंद करते हैं ?

और पढ़ें

error: Content is protected !!