Edition

Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

Barabanki: बायोमैट्रिक हाज़िरी के विरोध में उतरे सहायता प्राप्त मदरसा शिक्षक, मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेज कर नियमों में समानता की करी मांग

 

बाराबंकी।
परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों के बाद अब सहायता प्राप्त मदरसो के शिक्षको ने डिजिटल हाज़िरी के ख़िलाफ़ मोर्चा खोल दिया है। मंगलवार को आल इंडिया टीचर्स एसोशिएशन मदारिसे अरबिया इकाई बाराबंकी के बैनर तले जिलाध्यक्ष कासिम अंसारी की अगुवाई में दर्जनों सहायता प्राप्त मदरसा शिक्षकों ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर नियमो में समानता की मांग करी।

यह भी पढ़े : Barabanki: ठेकेदार की लापरवाही से हुआ दर्दनाक हादसा, जेसीबी से मिट्टी खोदते समय बाइक सवार 02 युवकों पर गिरा पेड़, एक की मौत दूसरे की हालत गंभीर

इस मौके पर जिलाध्यक्ष कासिम अंसारी ने कहा आधार प्रमाणित छात्र से बायोमैट्रिक हाजिरी लेने की व्यवस्था एकतरफा है जिसे सिर्फ मदरसो में लागू करना न्याय संगत नही है। एडेड मदरसे समाज के दबे कुचले गरीब बेसाहारो को शिक्षित करने का ऐसा मंच है जहां उनकी परवरिश से लेकर सभी जिम्मेदारियों का बीड़ा उठाया जाता है। शिक्षक नेता मो0 इब्राहिम ने कहा कि परिषदीय स्कूलों में सिर्फ टीचरो का बायोमैट्रिक हाजिरी का आदेश हुआ था। जिसे भारी विरोध के बाद रोक दिया गया। लेकिन वही आदेश मदरसो पर थोप कर एक ही नियम को भिन्नता के कपड़े पहनाए गए। वक्ताओं ने कहा की अगर बच्चों की बायोमैट्रिक हाजिरी लागू हुई तो उन पर दुष्प्रभाव की आशंका बढ़ जाएगी। कहा कि बाकी शिक्षा संस्थानों में ऐसी कोई व्यवस्था नही, तो फिर सिर्फ मदरसे क्यो?

यह भी पढ़े : Barabanki: गलत रिपोर्ट थमाकर मरीज़ों की जान से खिलवाड़ कर रहे पैथालॉजी संचालक, स्वास्थ्य महकमे की मेहरबानी से चल रहा गोरखधंधा

शिक्षको ने कहा की मदरसों में अध्ययनरत बच्चों की कठिनाईयों एवं सुझावों हेतु शासन स्तर से जो भी एक्सपर्ट कमेटी का गठन किया जा रहा है उक्त कमेटी में मदरसों से सम्बन्धित “आल इण्डिया टीचर्स एसोसिएशन मदारिसे अरबिया को भी प्रतिनिधित्व देते हुए एक्सपर्ट कमेटी के समक्ष सुझावों को देने हेतु अवसर प्रदान किया जाए। इस मौके पर ताजुद्दीन, हाफिज इरशाद, मोहियादीन, हाफिज नईम, मो0 आलम, मो0 जावेद, मो0 शोएब, मो0 अंसार, मो0 शरीफ, मो0 कलीम समेत कई पदाधिकारी मौजूद थे।
रिपोर्ट – मन्सूफ़ अहमद

यह भी पढ़े :  सब्ज़ी खरीदने बाज़ार जा रहे युवको को श्रद्धालु बताकर किसने रची दंगा कराने की साज़िश ? पुलिस की सक्रियता से बिगड़ते बिगड़ते बचा इलाक़े का माहौल

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District

12353
आपकी राय

बाराबंकी 53 लोकसभा क्षेत्र से आप किस प्रत्याशी को अपने सांसद के तौर देखना पसंद करते हैं ?

और पढ़ें

error: Content is protected !!