बाराबंकी।
शहर के क्राउन पैलेस में प्रख्यात साहित्यकार बाबू कल्पनाथ सिंह की तृतीय पुण्यतिथि स्मरण दिवस पर भावांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद कुमार सिंह गोप ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके उपरान्त पूर्व मंत्री अरविंद सिंह गोप ने बाबू कल्पनाथ सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देते हुए नमन किया।
यह भी पढ़े
संस्था के जिम्मेदार व बाबू कल्पनाथ सिंह के सुपुत्र सर्वेश कुमार सिंह ने बैज लगाकर और साहित्यकार हाशिम अली हाशिम ने माला पहनाकर व अंग वस्त्र भेंट कर पूर्व मंत्री अरविंद सिंह गोप का स्वागत एवं सम्मान किया। प्रख्यात साहित्यकार कल्पनाथ जी ने दर्जनों किताबों को लिखा है इस मौके पर कल्पनाथ सिंह जी की स्मृति में सम्मान, पुरस्कृत साहित्यकार और लेखकार डा0 अमृता दुबे को दिया गया।
इस मौके पर पद्म विभूषण से सम्मानित राम सरन वर्मा, विशिष्ठ अतिथि डा0 राम बहादुर मिश्रा, डा0 जयनाथ, डा0 चंद्रभान श्रीवास्तव, श्रीमती स्नेहलता, डा0 जयनाथ, डा0 सर्वेश,डा0 श्याम सुन्दर दीक्षित, डा0 विनय दास, डा0 सत्यवान, अजय सिंह गुरु जी, डा0 ब्रजकिशोर पाण्डेय, प्रदीप सारंग, अविरल कुमार सिंह, आशीष पाठक समेत तमाम साहित्यकार, लेखाकार गीतकार, पत्रकार, बुद्धिजीवी, चिकित्सक, शिक्षाविद और वरिष्ठ नागरिक उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – सैफ़ मुख़्तार
यह भी पढ़े
अज्ञात वाहन की टक्कर से सड़क पार कर रहे बुजुर्ग की मौत
हैदरगढ़-बाराबंकी।
लोनीकटरा थाना क्षेत्र अंतर्गत अखैय्या पुर मोड़ पर आज रविवार देर शाम सड़क पार कर रहे बुजुर्ग को टक्कर मारकर अज्ञात वाहन फरार हो गया। हादसे में बुजुर्ग की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। स्थानीय लोगो की सूचना पर मौके पर पहुंची लोनीकटरा पुलिस ने शव की शिनाख्त का प्रयास किया लेकिन खबर भेज जाने तक वृद्ध युवक शिनाख्त नहीं हो सकी है। प्रभारी निरीक्षक दोमित्रसेन रावत ने बताया की वृद्ध की पहचान नहीं हो पाई है। शव को पीएम के लिए भेजने की कार्यवाही की जा रही है।
रिपोर्ट – मोहम्मद इदरीस
यह भी पढ़े
Author: Barabanki Express
Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District
202