Search
Close this search box.

Barabanki: (01) पिकअप गाड़ी के रजिस्ट्रेशन नम्बर के सहारे पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर चोरों का गैंग (02) 24 घण्टे में 49 गैर जमानती वारण्टियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

 

रामसनेहीघाट-बाराबंकी।
यूपी के बाराबंकी में वाहन के रजिस्ट्रेशन नम्बर ने शातिर चोरों को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया। पांच दिन पहले भैंस चुराने के बाद उसे पिकअप पर लाद कर भागते चोरों का पीछा कर ग्रामीणों ने वाहन नम्बर नोट कर लिया और वाहन संख्या के आधार पर पुलिस से शिकायत की। मुकदमा दर्ज करने के बाद रविवार को पुलिस ने 02 बाल अपचारियो समेत छह लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से पिकअप व चोरी की दो भैंसों को बरामद किया है।

यह भी पढ़े

Barabanki: गलत रिपोर्ट थमाकर मरीज़ों की जान से खिलवाड़ कर रहे पैथालॉजी संचालक, स्वास्थ्य महकमे की मेहरबानी से चल रहा गोरखधंधा

असंद्रा थाने से संबद्ध दिलावरपुर चौकी इंचार्ज अशोक कुमार वर्मा ने बताया कि पांच दिन पहले क्षेत्र के ही ब्राह्मण जमौली मजरे अमहिया गांव निवासी श्रीचंद्र दीक्षित की भैंस चुराने के बाद चोर उसे पिकअप वाहन संख्या UP 41 T 9341 पर लादकर फरार हो गए थे। भाग रहे चोरों का पीछा कर ग्रामीणों ने वाहन का नम्बर नोट कर लिया था। वाहन नम्बर के आधार पर रविवार को क्षेत्र के देवीगंज रामसनेहीघाट मार्ग स्थित जंगल से अयोध्या जनपद के पटरंगा थाना क्षेत्र मथुरापुरवा गांव निवासी आसाराम पुत्र रमेश चंद्र व पीड़ित के गांव निवासी दीपेश यादव पुत्र राम इंदर, शुभम दीक्षित पुत्र दिनेश दीक्षित, अमन दीक्षित पुत्र सुशील दीक्षित समेत दो किशोरों को गिरफ्तार किया गया। चौकी इंचार्ज ने बताया कि चारों चोरो को जेल भेजा गया है। जबकि दोनों किशोरो को बाल सुधार गृह भेजा गया है।
रिपोर्ट – आसिफ हुसैन

यह भी पढ़े

Barabanki: फ़ीस जमा ना होने पर छात्र को क्लास से बाहर खदेड़ परीक्षा से कर दिया वंचित, सदमा लगने से बिगड़ी छात्र की हालत

24 घण्टे में 49 गैर जमानती वारण्टियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

बाराबंकी।
पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह के निर्देशन में गैर जमानती वारण्टियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये गये विशेष अभियान के क्रम में विगत 24 घण्टे में बाराबंकी पुलिस द्वारा कड़ी कार्यवाही करते हुए 49 गैर जमानती वारंटियों को गिरफ्तार किया गया है। जिसमें थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा 11 वारण्टी व मो0पुर खाला पुलिस द्वारा 07 वारण्टी व जनपद के अन्य थानों की पुलिस द्वारा वारंटियों को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
रिपोर्ट – आसिफ हुसैन

यह भी पढ़े

Barabanki: मनरेगा योजना में बड़ा फर्जीवाड़ा आया सामने, परिजनों के फर्ज़ी जॉब कार्ड बना कर ग्राम प्रधान ने किया सरकारी धन का ग़बन, शिकायत के बाद मचा हड़कंप, डीएम ने DC मनरेगा को सौंपी जांच

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District

18637
आपकी राय

बाराबंकी 53 लोकसभा क्षेत्र से आप किस प्रत्याशी को अपने सांसद के तौर देखना पसंद करते हैं ?

और पढ़ें

error: Content is protected !!