Search
Close this search box.

Barabanki: (01) महिला कांग्रेस की नवनियुक्त पदाधिकारियों को पूर्व सांसद ने वितरित किये प्रमाण पत्र (02) जनकल्याण किसान एसोसिएशन ने निकाली पर्यावरण जागरूकता रैली, किया पौधरोपण

 

बाराबंकी।
पूर्व सांसद डा0 पी0एल0 पुनिया के ओबरी आवास पर आज रविवार को महिला कांग्रेस की अध्यक्ष श्रीमती शबनम वारिस द्वारा नव मनोनीत पदाधिकारियों को मनोनयन पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन कांग्रेस अध्यक्ष मोहम्मद मोहसिन की अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम का संचालन फ्रण्टल संगठनों के प्रभारी महासचिव रामहरख रावत ने किया।

यह भी पढ़े

Barabanki: मनरेगा योजना में बड़ा फर्जीवाड़ा आया सामने, परिजनों के फर्ज़ी जॉब कार्ड बना कर ग्राम प्रधान ने किया सरकारी धन का ग़बन, शिकायत के बाद मचा हड़कंप, डीएम ने DC मनरेगा को सौंपी जांच

महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्ष शबनम वारिस द्वारा महिला कांग्रेस के जिला संगठन का पुर्नगठित करते हुये पिंकी पाण्डेय, तस्लीमन खान, सबीना, नसरीन खातून, रजनी श्रीवास्तव को उपाध्यक्ष शिवरानी रावत, राधा देवी, रूबी, सरोज गौतम को महासचिव शान्ती गुप्ता, सरिता यादव, रिंकी देवी, रीना, प्रीती गौतम को सचिव मनोनीत किया गया। इसी क्रम में विकास खण्ड अध्यक्षों के मनोनयन के क्रम में अनीता गौतम को विकास खण्ड सिरौलीगौसपुर, दीपा वर्मा को विकास खण्ड हरख तथा मैना देवी को विकास खण्ड देवां तथा नमरा खातून को नगर पंचायत देवां का अध्यक्ष मनोनीत किया गया हैं।

नव मनोनीत महिला कांग्रेस के पदाधिकारियों को बधाई देने वालों में पूर्व सांसद डा0 पी0एल0 पुनिया कांग्रेस अध्यक्ष मोहम्मद मोहसिन, नगर अध्यक्ष राजेन्द्र वर्मा फोटोवाला, सरजू शर्मा, शाइस्ता अख्तर, राम हरख रावत, अजय रावत, कमल भल्ला, अजीत वर्मा, मुईनुद्दीन अंसारी सहित दर्जनों कांग्रेसजन थे।
रिपोर्ट – मन्सूफ़ अहमद

यह भी पढ़े

Barabanki: गलत रिपोर्ट थमाकर मरीज़ों की जान से खिलवाड़ कर रहे पैथालॉजी संचालक, स्वास्थ्य महकमे की मेहरबानी से चल रहा गोरखधंधा

जनकल्याण किसान एसोसिएशन ने निकाली पर्यावरण जागरूकता रैली, किया पौधरोपण

बाराबंकी।
पर्यावरण जागरूकता को लेकर जनकल्याण किसान एसोसिएशन संस्थापक धर्म कुमार यादव के नेतृत्व में गन्ना संस्थान बाराबंकी से सैकड़ों मोटरसाइकिलों द्वारा रैली निकाली गई। मोटरसाइकिल रैली को संगठन की मार्गदर्शिका श्रीमती संतोष श्रीवास्तव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली पुलिस लाइन चौराहा, देवा रोड चंदौली होते हुए अरुणोदय पब्लिक स्कूल मसूदपुर में संगठन के पदाधिकारियों एवं थाना जहांगीराबाद पुलिस टीम के साथ मिलकर पौधरोपण किया गया। तत्पश्चात रैली पुनः शुगर मिल ग्वारी रोड होते हुए संगठन कार्यालय पर जाकर समाप्त हुई।

यह भी पढ़े

Barabanki: फ़ीस जमा ना होने पर छात्र को क्लास से बाहर खदेड़ परीक्षा से कर दिया वंचित, सदमा लगने से बिगड़ी छात्र की हालत

जनकल्याण किसान एसोसिएशन की पर्यावरण जागरूकता रैली का दृश्य कुछ अलग ही दिख रहा था। सभी महिलाएं एक रंग की साड़ी ड्रेस में एवं सभी पुरुष वर्ग सफेद रंग की टी शर्ट पहनकर जब सड़क पर चल रहे थे तो वह लोगों के लिये आकर्षक का केंद्र बने। घर घर अलख जगाना है, पर्यावरण बचाना है, पेड़ नहीं उपजाओगे, सांसे कहां से पाओगे। जन्मदिन पर पेड़ लगाएं, यादगार हेतु उसे बचाएं। बिटिया का यदि ब्याह रचाएं, शुभ अवसर पर पेड़ लगाएं। बहू ब्याह कर घर को लाएं, उसके नाम से पेड़ लगाएं। पेड़ नहीं उपजाओगे सांसे कहां से पाओगे आदि स्लोगन लिखी तख्तियां जहां लोगों को प्रभावित कर रही थी। वहीं संगठन के पदाधिकारी व मातृशक्तियों द्वारा नारे लगाकर पर्यावरण संरक्षण की अलख जगाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी गई।
संगठन कार्यालय पर कजरी महोत्सव का भी आयोजन किया गया जिसमें सभी कलाकारों ने अपनी गायकी व कला के जादू से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया।  कार्यक्रम के समापन पर जनकल्याण किसान एसोसिएशन संस्थापक धर्म कुमार यादव ने रैली को सफल बनाने के लिए सभी पदाधिकारियों व सदस्यों का आभार व्यक्त करने के साथ सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने हेतु पुलिस विभाग को भी धन्यवाद दिया।
रिपोर्ट – सरला यादव

यह भी पढ़े

Barabanki: ड्रीमवर्ल्ड इन्फ्रा प्रोजेक्ट्स प्रा०लि० की अवैध प्लाटिंग पर चला बुलडोजर, ज़मींदोज़ किया गया अवैध निर्माण, एसडीएम सदर के कड़े तेवरों से भूमाफियाओं में मचा हड़कंप

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District

18617
आपकी राय

बाराबंकी 53 लोकसभा क्षेत्र से आप किस प्रत्याशी को अपने सांसद के तौर देखना पसंद करते हैं ?

और पढ़ें

error: Content is protected !!