Search
Close this search box.

Barabanki: कड़ी सुरक्षा के बीच शांति पूर्वक संपन्न हुई पंचायत उपचुनाव की मतगणना, विजयी प्रत्याशियों को दिए गए प्रमाण पत्र

 

हैदरगढ़-बाराबंकी।
तहसील हैदरगढ़ क्षेत्र में प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्य उपचुनाव की मतगणना गुरुवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गई। ब्लॉक परिसर में हो रही मतगणना के दौरान उप जिला अधिकारी मो0 शम्स तबरेज खां मुस्तैद रहकर पल पल की स्थित पर नजर बनाए हुए थे। मतगणना समाप्त होने पर विजय प्रत्याशियों व समर्थकों में जश्न का माहौल रहा। सभी प्रत्याशी जीत का प्रमाणपत्र लेकर खुशी खुशी अपने घर को रवाना हो गये।

यह भी पढ़े

Barabanki: महिला EO की शिकायत पर एक सभासद और तीन सभासद प्रतिनिधियो को SDM ने करवाया गिरफ्तार, सांसद अवधेश प्रसाद का फोन आने के बाद मिली जमानत, मामला बना इलाके में चर्चा का विषय

त्रिवेदीगंज क्षेत्र के जौरास ग्राम पंचायत में ग्राम प्रधान के पद के लिए हुए उप चुनाव में दिवंगत प्रधान के पुत्र राम बहादुर यादव उर्फ राम जी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी गुरुदीन को 914 मतों से हरा दिया। पंचायत में कुल 2722 कुल वोट पड़े थे। जिसमें 94 मत अवैध पाए गए थे। वैध मतों में से राम बहादुर यादव उर्फ रामबाबू को 1771 मत प्राप्त हुए जबकि रनर प्रत्याशी रहे गुरुदेव विश्वकर्मा को 857 मतों से ही संतोष करना पड़ा।
फ़ोटो : मतगणना कराते एसडीएम मो0 शम्स तबरेज़ खान
वहीं ग्राम पंचायत कान्हूपुर में भी दिवंगत प्रधान के परिजनों ने सीट पर दोबारा कब्जा कर लिया है। इस पंचायत में दिवंगत प्रधान के घर से शीला पाल ने नामांकन किया था जबकि अनीता द्विवेदी भी चुनाव मैदान में थी। विजयी प्रत्याशी शीला पाल को 517 वोट जबकि अनीता द्विवेदी 353 मत हासिल हुए। इसी क्रम में विकास खंड हैदरगढ़ क्षेत्र के अंतर्गत रीठी सिकंदर पुर में प्रधान पद हेतु चुनाव लड़ रहे दुर्गेश गौतम ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी रामनेवाज को 28 मत से पराजित कर जीत दर्ज की तो क्षेत्र पंचायत सदस्य पद पर रंजना विजय घोषित हुई।

रिपोर्ट – मोहम्मद इदरीस

यह भी पढ़े

Barabanki: ड्रग इंस्पेक्टर सीमा सिंह के नेतृत्व में कुर्सी इलाके के 20 मेडिकल स्टोर पर छापेमारी, 07 को जारी की गयी नोटिस

रामनगर विकास खंड के निर्विरोध निर्वाचित क्षेत्र पंचायत सदस्यों को दिए गए प्रमाणपत्र

रामनगर-बाराबंकी।
विकास खंड रामनगर के क्षेत्र पंचायत सदस्य निर्वाचन क्षेत्र गोबरहा द्वितीय, शेखपुर अलीपुर एवं भरसवा से निर्वाचित सदस्यों का निधन हो जाने के चलते रिक्त पद पर निर्वाचन आयोग द्वारा उपचुनाव घोषणा की गई। जिसमें बीते 22 जुलाई को गोबरहा द्वितीय से ज्योति सिंह , शेखपुर अलीपुर से जीशान ने एकल नामांकन पत्र दाखिल किया तथा भरसवा से प्रवेश कुमार शुक्ला, अखिलेश कुमार, रामदेवी, रामकरण ने पर्चा भरा था। 23 जुलाई को नामांकन पत्रों की जांच की गई। 24 जुलाई को पर्चा वापसी की तिथि पर भरसवा से क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रत्याशी अखिलेश कुमार, रामदेवी व रामकरण ने अपना नामांकन पत्र वापस ले लिया। जिससे प्रवेश कुमार शुक्ला का भी निर्विरोध निर्वाचित होना तय हो गया था। आज बृहस्पतिवार को तीनो निर्विरोध निर्वाचित प्रत्याशियों को प्रमाण पत्र दिया गया।
रिपोर्ट – निरंकार त्रिवेदी

यह भी पढ़े

बाराबंकी में कचरा भी डकार गए प्रधान जी, वीडियो वायरल होने से मचा हड़कंप, बीडीओ ने पंचायत सचिव से मांगा स्पष्टीकरण

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District

18627
आपकी राय

बाराबंकी 53 लोकसभा क्षेत्र से आप किस प्रत्याशी को अपने सांसद के तौर देखना पसंद करते हैं ?

और पढ़ें

error: Content is protected !!