Search
Close this search box.

Barabanki: उपचुनाव की तैयारियां पूरी, कल मंगलवार को प्रधान व BDC पद लिए होगा मतदान, पोलिंग पार्टियां रवाना

 

हैदरगढ़-बाराबंकी।
प्रधान पद व क्षेत्र पंचायत सदस्य पद हेतु उपचुनाव संपन्न कराने को लेकर प्रशासनिक स्तर से पूरी तैयारी कर ली गई है। चुनाव संपन्न कराने के लिए ब्लाक मुख्यालय से मतदान स्थल हेतु पोलिंग पार्टिंग की रवानगी कर दी गई है। मंगलवार को तहसील हैदरगढ़ की तीन ग्रामपंचायतो व एक क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के लिए होने वाले उपचुनाव में मतदाता प्रत्याशियों के भाग्य का फ़ैसला करेंगे। 

यह भी पढ़े

Barabanki: कम्पनी को 50 लाख का चूना लगा कर टोल प्लाजा का मैनेजर हुआ फरार, केस दर्ज

खंड विकास अधिकारी संजीव कुमार गुप्ता ने बताया की विकास खंड हैदरगढ़ क्षेत्र के अंतर्गत रीठी सिकंदर पुर में नवनिर्वाचित प्रधान जयप्रकाश व क्षेत्र पंचायत सदस्य पद सीमा की असामयिक मौत हो गई थी। जिसको लेकर दोबारा उपचुनाव कराया जा रहा है। प्रधान पद हेतु यह सीट आरक्षित अनुसूचित जाति व क्षेत्र पंचायत सदस्य पद हेतु अनुसूचित जाति महिला के लिए यह सीट आरक्षित हैं प्रधान पद हेतु 6 व क्षेत्र पंचायत सदस्य पद हेतु 02 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है। प्राथमिक विद्यालय तारागंज को मतदान स्थल बनाया गया है जहां पर करीब 1811 मतदाता भाग्य का फैसला करेगे । सुबह 7 बजे से मतदान की प्रकिया शुरू होगी जो शाम पांच बजे मतदान प्रकिया संपन्न होगी। आगामी 8 तारीख को ब्लाक मुख्यालय बैठक सभागार में मतगणना संपन्न कराई जायेगी।

यह भी पढ़े

Barabanki: शुभ मुहूर्त के साथ स्टार्ट हुई भोजपुरी स्टार दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ व अभिनेत्री खुशी सिंह अभिनीत “पंचायत आँगन की” की शूटिंग, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने फीता काटकर किया शुभारंभ

इसी कड़ी में विकासखंड त्रिवेदीगंज की दो ग्राम पंचायत में भी ग्राम प्रधान पद के लिए उपचुनाव मंगलवार को होगा। बताते चलें कि विकासखंड त्रिवेदीगंज की ग्राम पंचायत कान्हूपुर में ग्राम प्रधान सुमन के निधन के बाद यहाँ पर उपचुनाव हो रहा है। प्रधान पद हेतु यह सीट महिला पिछड़ी जाति के लिए आरक्षित है जिसमें कुल 3 प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतरकर अपनी किस्मत आजमा रहे हैं जिनका कुल 1441 मतदाता भाग्य का फैसला करेंगे। वही ग्राम पंचायत जौरास में भी प्रधान पद के लिए उपचुनाव मंगलवार को होगा। ग्राम प्रधान गया प्रसाद के असामयिक निधन के बाद यहां पर उपचुनाव हो रहा है। यह सीट पिछड़ी जाति के लिए आरक्षित है यहां पर कुल दो प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतरकर अपनी किस्मत अजमा रहें यहाँ पर कुल 4287 मतदाता इन प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। खंड विकास अधिकारी त्रिवेदीगंज ने बताया कि ग्राम पंचायत कान्हूपुर व जौरास में उपचुनाव को लेकर प्रशासनिक स्तर पर सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं मंगलवार सुबह 7:00 से मतदान प्रकिया शुरू होगी, जो शाम 5:00 बजे तक चलेगी। इसके बाद 08 अगस्त को ब्लॉक मुख्यालय सभागार में मतगणना संपत्र कराई जाएगी।
रिपोर्ट – मोहम्मद इदरीस

यह भी पढ़े

Barabanki: मौत के सौदागरों पर कहर बनकर टूट रहे सीएम योगी, बाराबंकी के एक और शातिर तस्कर पर PIT एनडीपीएस एक्ट लगाकर भेजा लखनऊ जेल, तस्करों में हड़कंप

 

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District

18630
आपकी राय

बाराबंकी 53 लोकसभा क्षेत्र से आप किस प्रत्याशी को अपने सांसद के तौर देखना पसंद करते हैं ?

और पढ़ें

error: Content is protected !!