जहांगीराबाद-बाराबंकी।
अपने साथियों के साथ मिलकर भतीजी के प्रेमी को लोहे की रॉड से पीट-पीट कर मौत के घाट उतारने वाले प्रेमिका के चाचा को जहांगीराबाद पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर उसके कब्ज़े से आला क़त्ल 02 लोहे की रॉड व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद कर लिया है। सनसनीखेज हत्याकांड में शामिल चार अन्य आरोपी अभी भी फरार चल रहे है जिनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।
यह भी पढ़े
आपको बताते चले कि बीते शनिवार की देर रात जहांगीराबाद पुलिस की नाक के नीचे ही एक युवती से प्रेम प्रसंग के चलते नयापुरवा निवासी आनन्द कुमार पुत्र मुरारी लाल की थाना परिसर के पीछे ही लोहे की रॉड से पीट पीट कर निर्मम हत्या कर लाश को नाले में डाल दिया गया था। घटना के संबंध में मृतक आनन्द के पिता मुरारीलाल ने युवती के चाचा राकेश निषाद व अन्य चार लोगो पर लोहे की रॉड से पीट-पीटकर हत्या करने का आरोप लगाते हुए थाना जहांगीराबाद पर मुकदमा दर्ज कराया था।
यह भी पढ़े
इसी क्रम में थाना प्रभारी गीता द्विवेदी के नेतृत्व में जहांगीराबाद पुलिस टीम द्वारा हत्याभियुक्त राकेश कुमार पुत्र गौरी शंकर निवासी ग्राम नयापुरवा मजरे मोहिद्दीनपुर थाना जहांगीराबाद जनपद बाराबंकी को कादिरपुर चौराहे के पास से गिरफ्तार कर अभियुक्त के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल डिस्कवर UP 41 U 1290 व निशादेही पर घटना मे प्रयुक्त आलाकत्ल 02 अदद लोहे की रॉड, एक अदद मोबाइल बरामद किया गया। चार अन्य वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम द्वारा प्रयास किया जा रहा है।
पूछताछ में ज्ञात हुआ कि मृतक आनन्द कुमार का अभियुक्त राकेश कुमार की भतीजी वन्दना से प्रेम प्रसंग था जिसकी वजह से राकेश कुमार मृतक से रंजिश रखता था । इसी कारण अभियुक्त राकेश कुमार ने दिनांक 03/08/2024 को अपने अन्य 04 साथियों के साथ मिलकर आनन्द कुमार की लोहे की रॉड से मारकर हत्या कर दी।
रिपोर्ट – आसिफ हुसैन
यह भी पढ़े
Author: Barabanki Express
Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District
646