Search
Close this search box.

Barabanki: फर्राटा पंखे में उतरे करंट की चपेट में आकर युवक की मौत, 02 साल पहले हुआ था विवाह, असमय मौत से परिवार में कोहराम

 

मसौली-बाराबंकी।
फर्राटा पंखे में उतरे करंट की चपेट मे आकर दहेजिया निवासी 35 वर्षीय युवक गंभीर रूप से झुलस गया। परिजन उसे उपचार के लिए सीएचसी बड़ागांव ले गए। जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गयी। मृतक अपने माता-पिता की इकलौती संतान था। उसकी मौत की सूचना पाते ही परिवार समेत पूरे गांव में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

यह भी पढ़े

Barabanki: लेफ्टिनेंट बनकर प्रज्ञा मिश्रा ने रोशन किया जनपद का नाम, विद्यालय पहुंची होनहार छात्रा का फूल मालाओ से हुआ स्वागत

सोमवार की दोपहर मसौली थाना क्षेत्र के दहेजिया गांव निवासी अमन वर्मा (35) पुत्र शिव विशाल खेत मे खाद डालकर आया और फर्राटा पंखा लगाकर जैसे ही पंखे को अपनी ओर मोडा तभी पंखे मे उतरे करंट के चलते अमन वर्मा उसी में चिपक गया। चीखें सुनकर पहुंचे परिजन गंभीर रूप से झुलसे अमन को सीएचसी बड़ागांव ले गये। जहां इलाज के दौरान अमन की मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची मसौली पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।मृतक अमन वर्मा अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। जिसकी दो वर्ष पूर्व शादी हुई थी। पति की असमय मौत से दो वर्ष पूर्व लाल जोड़े मे दुल्हन बन कर आयी पत्नी सविता का रो रो कर बुरा हाल है।
रिपोर्ट – आसिफ हुसैन

यह भी पढ़े

Barabanki: चोरी-छिपे वीडियो काल पर किसी से बात कर रही थी 9वीं की छात्रा, बहन ने रंगे हाथों लिया पकड़ तो घर से हो गयी फरार, दो दिन बाद नहर में उतराती मिली लाश

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District

19114
आपकी राय

बाराबंकी 53 लोकसभा क्षेत्र से आप किस प्रत्याशी को अपने सांसद के तौर देखना पसंद करते हैं ?

और पढ़ें

error: Content is protected !!