Search
Close this search box.

Barabanki: (01) राजीव गांधी वृक्षारोपण अभियान के तहत पूर्व सांसद ने किया वृक्षारोपण (02) दस्त के दौरान बच्चो को पेप्सी, फ्रूटी, जूस, ग्लूकोज आदि नही देना चाहिए – डॉक्टर रवि आहूजा

 

बाराबंकी।
सांसद राहुल गांधी के जन्म दिवस पर कांग्रेस पार्टी ने राजीव गांधी वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत करी थी। जिसके तहत उत्तर प्रदेश के 1,62,000 बूथ के नेताओं द्वारा एक वृक्ष लगा कर 3 वर्ष तक उस वृक्ष की रक्षा की जानी है। यह वृक्षारोपण अभियान 19 जून 2024 राहुल गांधी के जन्मदिन से शुरू होकर 20 अगस्त 2024 पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व0 राजीव गांधी के जन्म दिन तक चलना है।
वृक्षारोपण अभियान के तहत आज मंगलवार को पूर्व सांसद डा0 पी0एल0 पुनिया द्वारा कांग्रेसजनों के साथ अपने ओबरी आवास के प्रांगण में पेड़ लगाया। वृक्षारोपण के समय मुख्य रूप से कांग्रेस अध्यक्ष मोहम्मद मोहसिन, नगर अध्यक्ष राजेन्द्र वर्मा फोटोवाला, प्रवक्ता सरजू शर्मा, इरफान कुरैशी, के0सी0 श्रीवास्तव, शबनम वारिस, अजीत वर्मा, राम हरख रावत, विजय पाल गौतम, देवेन्द्र सिंह मोनू, सन्तशरण वर्मा, मैनुद्दीन अंसारी, गुड्डू गौतम, बब्लू गौतम, मोहम्मद आलम, मोहम्मद आरिफ, सहित दर्जनों की संख्या में कांग्रेसजन मौजूद रहे।
रिपोर्ट – मन्सूफ़ अहमद
यह भी पढ़े

Barabanki: जालसाज़ी कर 20 साल 08 माह में ही बन गया ग्रामप्रधान! शिकायत के बाद मचा हड़कंप, डीएम ने जांच के दिए आदेश

दस्त के दौरान बच्चो को पेप्सी, फ्रूटी, जूस, ग्लूकोज आदि नही देना चाहिए – डॉक्टर रवि आहूजा

बाराबंकी।
“जागरूकता किसी भी समस्या के समाधान और समस्या को कम करने की दिशा में पहला कदम है। ओआरएस दिवस का उद्देश्य ओरल रिहाइड्रेशन साल्ट के महत्व के बारे में जागरूकता पैदा करना है। ताकि कोई भी इस महत्वपूर्ण समाधान से वंचित न रहे और लाखों लोगों की जान बच सके।”
उक्त बाते विश्व ओआरएस दिवस के मौक़े पर एक निजी नर्सिंग होम मे आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए बाल रोग विषयेज्ञ डा0 आर आहूजा एवं डा0 रजत आहूजा ने कही। उन्होंने कहा कि शरीर में पानी की मात्रा महत्वपूर्ण अंगों के समुचित कार्य और सामान्य स्वास्थ्य और फिटनेस को बनाए रखने के लिए आवश्यक है। बच्चों के मामले में यह गंभीर हो जाता है ओआरएस चीनी, नमक और पानी का एक घोल है, जो इलेक्ट्रोलाइट संतुलन को बहाल करके शरीर को फिर से हाइड्रेट करता है। ओआरएस सरकारी अस्पताल, मेडिकल स्टोर पर उपलब्ध है। इसे फिल्टर्ड पानी का उपयोग करके घर पर तैयार किया जा सकता है। घर पर ओआरएस बनाते समय केवल एक ही सावधानी बरतने की जरूरत है कि पानी शुद्ध होना चाहिए और चीनी और नमक की मात्रा अधिक नहीं होनी चाहिए तथा डब्लू एच ओ प्रमाणित ओ आर एस घोल का इस्तेमाल करना चाहिए तथा दस्त के दौरान बच्चो को पेप्सी, फ्रूटी, जूस, ग्लूकोज आदि नही देना चाहिए इससे दस्त और बढ़ सकते है।
इस मौक़े डा0 सुधीर कुमार वर्मा, क्लब अध्यक्ष महावीर प्रसाद जैन, सचिव डा0 विमल बैसवार, गिरीश अरोरा, कोषाध्यक्ष संजय निगम, अरविन्द गुटगुटिया, डा0 सुधीर वर्मा, डा0 राजेश मोहन, सम्पन् निगम, सरदार रविन्द सिंह, सुनील वर्मा, मनोज टंडन, राजेश अरोरा, मनोज जैन, कुसुम जैन, संगीता गुप्ता, जागेश अग्रवाल, आदि लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट – नूर मोहम्मद

यह भी पढ़े

Barabanki News: खेतो मे विशालकाय मगरमच्छ दिखने से इलाक़े में फैली दहशत, कई घंटे की मेहनत के बाद वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District

18654
आपकी राय

बाराबंकी 53 लोकसभा क्षेत्र से आप किस प्रत्याशी को अपने सांसद के तौर देखना पसंद करते हैं ?

और पढ़ें

error: Content is protected !!