हैदरगढ़-बाराबंकी।
चोरी छिनैती की घटनाओं से जहां आम आदमी अक्सर ही दो चार होता रहता है वही कलयुग में भगवान भी चोरो से महफूज नही रह गए हैं। कुछ ऐसा ही देखने को मिला बाराबंकी के सुबेहा इलाके में जहां दिनदहाड़े भक्त के भेष में हनुमान मंदिर में घुसा शातिर चोर हनुमान जी के चांदी मुकुट पर हाथ साफ कर चलता बना। शातिर चोर की यह करतूत मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में क़ैद हो गयी।
यह भी पढ़े : ब्लाक प्रमुख के पालतू पिटबुल डॉग ने वकील के प्राइवेट पार्ट पर किया हमला, बुरी तरह नोचकर किया ज़ख्मी
चोरी का यह हैरतअंगेज मामला बाराबंकी जनपद के सुबेहा थाना अंतर्गत सुबेहा कस्बे के जवाहरनगर वार्ड का है। जहां के प्रसिद्ध हनुमान मंदिर में आज बुधवार की सुबह करीब 09 बजे भक्त के भेष में घुसे शातिर चोर ने हनुमानजी के चांदी के मुकुट पर हाथ साफ कर दिया। कुछ समय बाद मंदिर के अंदर गए पुजारी की नज़र जब हनुमान जी की मूर्ति पर पड़ी तो चांदी का मुकुट गायब देख उनके होश उड़ गए। मंदिर से मुकुट चोरी की खबर फैलते ही पूरे इलाके में हड़कंप मच गया और मंदिर पर लोगो की भीड़ एकत्र हो गयी।
Barabanki News: दिनदहाड़े मंदिर में घुसकर बजरंग बली का चांदी का मुकुट ले उड़ा भक्त के भेष में आया शातिर चोर, CCTV में क़ैद हुई चोर की करतूत…. देखे वीडियो pic.twitter.com/8T8Nfasouq
— Barabanki Express News (@BarabankiE) July 24, 2024
घटना के बाद मंदिर कमेटी के लोगो ने जब मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाला तो उसमें पास के ही एक गांव निवासी युवक सफेद गमछे में छिपाकर मंदिर से मुकुट ले जाते नज़र आया। चोर की शिनाख्त होने के बाद मंदिर कमेटी के लोगो ने थाना सुबेहा पहुँच कर पुलिस को चोरी की घटना की लिखित तहरीर सौपी है। स्थानीय लोगो ने बताया कि करीब तीन महीना पहले भी चोरों द्वारा मंदिर को निशाना बनाया गया था।
रिपोर्ट – मोहम्मद इदरीस
Author: Barabanki Express
Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District
988