हैदरगढ़-बाराबंकी।
तस्वीर में हाथों में पत्थर लिए नज़र आ रहे इन युवको को देखकर प्रथम दृष्टया आपको इनके दंगाई या पत्थरबाज़ होने का भ्रम हो सकता है। लेकिन दर हकीकत ये युवक कोई दंगाई या पत्थरबाज़ नही बल्कि सुबेहा नगर पंचायत के पट्टी वार्ड के निवासी हैं और इनके हाथों में जो पत्थर है वो इनके इलाक़े की बदहाल सड़क से उखड़ने वाले पत्थर है जिन पत्थरों ने इस इलाके के लोगो का ज़िंदगी दुश्वार कर रखी है।
यह भी पढ़े : ब्लाक प्रमुख के पालतू पिटबुल डॉग ने वकील के प्राइवेट पार्ट पर किया हमला, बुरी तरह नोचकर किया लहूलुहान
हम बात कर रहे हैं नगर पंचायत सुबेहा के पट्टी वार्ड की जहाँ ईदगाह से लेकर प्राथमिक विद्यालय पट्टी तक सड़क पूरी तरह से खस्ताहाल हो चुकी है। हालत यह है की सड़क पर डाली गई डामर गिट्टी का कुछ अता पता नहीं है और नीचे जमीन व खड़ंजे की ईट दिखने लगी है। ऊबड़ खाबड़ खस्ताहाल हो चुकी सड़क पर राहगीरों का चलना मुश्किल है। करीब दस वर्षो से राहगीर परेशानी का दंश झेल रहे हैं जिसका निर्माण न कराए जाने से स्थानीय लोगो में काफी नाराजगी देखने को मिल रही है।
पट्टी वार्ड निवासी इकरामुल हक, असरफ अली, सलमान महबूब, कलीम, लुकमान अंसारी सहित अन्य नागरिकों ने बताया कि निंदुरी, टिकुरी, मल्लाहनपुरवा, सहापुर, जयचंदा पुर, गोसियामऊ आदि आसपास के गांव के हज़ारों लोग प्रतिदिन इसी सड़क से होकर आते जाते है। करीब दस साल पहले नगर पंचायत द्वारा ईदगाह से लेकर पट्टी स्कूल तक पक्की डामर रोड बनायी गई थी। सड़क बनने के दो साल बाद ही यह सड़क कमीशन खोरी की भेट चढ़ गई। मानक विहीन बनाई गई सड़क अल्प समय में ही जगह जगह से टूटना शुरू हो गई। आज आलम यह है की यह रोड चलने लायक नहीं बची है। दोपहिया वाहन से चलना तो दूर पैदल चलना मुश्किल है। टूटी फूटी ऊबड़ खाबड़ सड़क लोगो के लिए परेशानी का सबक बनी हुई है।
सड़क पर इधर उधर बिखरी पड़ी नुकीली बड़ी बड़ी गिट्टियो से फिसलकर लोग आए दिन गिरकर चोटिल होते रहते हैं। खराब सड़क पर रिक्शा पलट जाने की डर से कोई भी रिक्शा चालक सवारी लेकर गांव आने को तैयार नही होता। सबसे ज्यादा परेशानी छोटे छोटे बच्चे को है जो साइकिल पर सवार होकर इसी रास्ते से विद्यालय पढ़ने के लिए आते जाते है कब हादसे का शिकार बन जाय इसकी चिंता उनके माता पिता को बनी रहती है। इसके अलावा पट्टी स्कूल से लेकर गांव तक बनी आरसीसी रोड की भी कमोवेश यही स्थित बनी हुई है। सड़क टूट गई है जगह जगह गड्ढे हो गए हैं। लेकिन नागरिको के दर्द को कोई सुनने वाला नहीं है।
अभी हाल में ही सरकार ने सड़को को गड्ढा मुक्त करने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए थे। लेकिन इसके बावजूद भी अधिकारियों की नजर इस सड़क पर नही पड़ सकी है। सड़क का निर्माण तो दूर मरम्मत कराना तक मुनासिब नहीं समझा गया है। जिसका खामियाजा आमनागरिको को भुगतना पड़ रहा है। वही इस संबंध में जब नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी से बात करी गयी तो उन्होंने बताया कि मामला संज्ञान में आया है, सड़क का प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा गया है। स्वीकृति मिलने के बाद निर्माण कराया जाएगा।
रिपोर्ट – मोहम्मद इदरीस
Author: Barabanki Express
Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District
471