मसौली-बाराबंकी।
कर्बला में अपनी अजीम कुर्बानी पेश करके दुनियां के सम्पूर्ण मानव जाति के स्वाभिमान, इन्सानियत एवं मानवता के वजूद को हमेशा हमेशा के लिए महफूज करने वाले हजरत इमाम हुसैन (रजि0) की याद में दसवीं मोहर्रम को चौक पर रखे गये ताजियों का जुलुस गमगीन माहौल में अक़ीदत एव सादगी से निकाला गया। देर शाम नम आँखों के साथ कर्बला में ताजियों को दफन किया गया। इस दौरान या हुसैन या हुसैन की सदाओं से इलाका गूंज उठा।
हजरत इमाम हुसैन (रजि0) व उनके 72 साथियों की शहादत की याद में निकाला जाने वाला जुलूस कस्बा सआदतगंज, अनुपगंज, रामपुर कटरा, बांसा, बड़ागाँव, मसौली, त्रिलोकपूर, भयारा, नैनामऊ, सफदरगंज, सैदनपुर, दादरा, रसौली, जकरिया, चंदवारा सहित पूरे इलाके में मोहर्रम की 10 तारीख को पूरी अकीदत व एहतराम के साथ जुलूस निकाला गया। या हुसैन या हुसैन के नारे सुनकर पूरा इलाका गमगीन हो गया। हजरत इमाम हुसैन के अक़ीदतमंद जगह जगह सबील खीचड़ा व पुलाव का वितरण कर रहे थे। देर शाम नम आँखों के साथ गमगीन माहौल में ताजियों को दफन किया गया।
जुलुस मे शांति व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से क्षेत्राधिकारी रामनगर आलोक पाठक, प्रभारी निरीक्षक अरुण प्रताप सिंह, सफदरगंज प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक सनत कुमार मिश्रा, वरिष्ठ उपनिरीक्षक शमशाद अली, कस्बा प्रभारी अनिल कुमार सिंह, सहादतगंज चौकी प्रभारी राजेश कुमार गुप्ता पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।
रिपोर्ट – नूर मोहम्मद
रामपुर कटरा में परम्परागत तरीके से हुआ ताज़िया का मिलन
मसौली-बाराबंकी।
सफदरगंज थाना क्षेत्र के कस्बा रामपुर कटरा मे ऐतिहासिक ताजियो का मिलन परम्परागत एवं सादगी के साथ किया गया। बताते चले कस्बा रामपुर कटरा मे दसवी मोहर्रम के दिन होने वाला मिलन का मंजर बहुत ही खूबसूरत होता है। इस मौक़े पर हाजी मतलूब अंसारी, मो0 आदिल अंसारी, आसिफ , मो0 उस्मान, मोटू चौधरी, चांद बाबू, चौधरी अलीजान आदि लोग मौजूद रहे। इसी क्रम मे कस्बा बड़ागांव मे हजरत इमाम हुसैन के अक़ीदत मंदो ने दहकते हुए अंगारो पर मातम किया। मिलन के दौरान क्षेत्राधिकारी सुमित त्रिपाठी, प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह हजारों अक़ीदतमंदो के साथ मौजूद रहे।
रिपोर्ट – नूर मोहम्मद
रामनगर इलाके में कड़ी सुरक्षा के बीच दफन हुए ताज़िये
रामनगर बाराबंकी।
इमाम हुसैन और उनके 72 साथियों की कर्बला के मैदान में शहादत को याद करते हुए ताजियादारों द्वारा दसवीं मोहर्रम का जुलूस कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण तरीके से निकाला गया। एक दिन पहले चौकी बनाकर ताजिया रखकर रात भर मातम मनाते हुए सुबह ताजियों का जुलूस निकालकर मातम मनाया। जिसमें काफी संख्या में मुस्लिम समुदाय के धर्मावलंबी बूढ़े बच्चे व महिलाएं मौजूद रही।
कस्बा रामनगर में ग्राम पंचायत बुढ़वल से जुलूस निकालकर बदोसराय मार्ग होते हुए आगे बढ़ा। इस दौरान या हुसैन की सदाएं गूंजती रही। जुलूस के दौरान मुकामी व मेहमान अंजुमनो के कार्यकर्ताओं ने मार्मिक अंदाज में नौहे पढ़े और सीनाजनी व छुरी का मातम किया। वही युवकों ने लठ्ठ बाजी के पैंतरे दिखाएं। थाना रामनगर के पास दुकानदारों द्वारा लगाई गई खानपान और खिलौनों की दुकानों पर छोटे-छोटे बच्चों ने खरीदारी कर चटपटे व्यंजनो का लुफ्त उठाया। जुलूस में शामिल कमेटी के जलालुद्दीन, रहीम बेग, जमील मामा, कादिर, जवाद बाबा, शकील, महमूद सिद्दीकी, केडी खान, समीम नेता सहित सभी ताजियादारों ने देर शाम वापसी करते हुए कर्बला तालाब पर गम और मातम के बीच ताजियों को दफन किया।
इसी क्रम में ग्रामीण क्षेत्रों में भवानीगंज, भैसुरिया लैन गणेशपुर अमोली कला महादेवा सहित क्षेत्र के अन्य गांव में भी ताजिया दारो ने जुलूस निकाला। जुलूस के दौरान शांति व सुरक्षा व्यवस्था कायम रखने के लिए उप जिलाधिकारी पवन कुमार सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी आलोक कुमार पाठक, थाना प्रभारी निरीक्षक रत्नेश पांडेय, उप निरीक्षक वीरपाल सिंह भारी पुलिस बल के साथ क्षेत्र में भ्रमण करते रहे। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में भी सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल तैनात रहा।
रिपोर्ट – निरंकार त्रिवेदी
यह भी पढ़े : Barabanki News: गांवो को हरा भरा बनाने की दिशा में लगातार कार्य कर रही है भाजपा सरकार – सतीश शर्मा
पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच गमगीन माहौल में नम आंखों के बीच कर्बला में दफन हुई ताजिया
हैदरगढ़-बाराबंकी।
इमाम हुसैन की शहादत की याद में हर साल की तरह इस साल भी दसवीं मोहर्रम को नम आंखों के बीच जुलूस निकाल कर ताज़िया दफन कर दी गई। सुबह से ही शुरू हुआ दफन करने का सिलसिला देर शाम तक चला। इस दौरान तहसील हैदरगढ़ क्षेत्र के त्रिवेदीगंज, सिद्धौर, सुबेहा हैदरगढ़ कस्बा सहित ग्रामीण क्षेत्र में जगह जगह ताजिया जुलूस निकाले गए। जगह जगह सबील में शरबत, पुलाव, खीचड़ा, मीठा चावल व मिठाई आदि का वितरण किया गया।
इसी क्रम में नगर पंचायत सुबेहा कस्बे में मोहर्रम की दसवीं पर ताजिया जुलूस निकाला गया। जिसमे हजारों लोग शामिल हुए। कस्बा सुबेहा मे किला वार्ड से शुरू हुआ जुलूस बादलपुरवा, महतेली वार्ड होते हुए नौवन चौराहे पर पहुंचा। छोटी चौकी बड़ी चौकी के तजियादार भी अपनी ताजिया लेकर यहां पहुंचे और फिर ताजिया का मिलान हुआ इसके बाद ढोल बाजे के साथ यह ताजिया का जुलूस सुलेमानपुर सबील पहुंचा और फिर दुआ फातिहा के बाद जुलूस का समापन कर दिया गया। ताजिया जुलूस में अंजुमन ने मासिया पढ़कर मातम किया और पायग ने नोहा नात पढ़कर या हुसैन या हुसैन की सदायें बुलंद की जिससे पूरा माहौल गमगीन हो गया। जुलूस के समापन के बाद ताजिया सरायराज घाट पर दफन कर दी गई। तो वही कुछ लोगो ने अन्य जगह पर स्थित करबला में अपनी ताज़िया दफन किया।
इस दौरान जगह जगह सबील मे शरबत, पुलाव, मीठा चावल का वितरण किया गया। सुलेमानपुर स्थित सबील पर चेयरमैन प्रतिनिधि चौधरी अदनान हुसैन, चेयरमैन देवीदीन रावत, चौधरी जैद ने परिवार सहित अंजुमन व मेलार्थियों को शरबत वितरण किया। इस मौके पर सभासद रिजवान खां अज्जू, इमरान हाशमी, सलमान, सहित हजारों लोग मौजूद रहे। इस मौके पर सुरक्षा के मद्देनजर प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार यादव , उपनिरीक्षक इसरार अहमद, संतोष सिंह, उपनिरीक्षक अंजनी शर्मा, सुनील सिंह दीवान, सिपाही आशु विश्वकर्मा सहित भारी तादाद में पुलिस कर्मी मौजूद रहे।
रिपोर्ट – मोहम्मद इदरीस
यह भी पढ़े : Barabanki News: बाइक सवारों को रौंदने के बाद पेड़ से टकराई तेज़ रफ़्तार पिकअप, हादसे में 03 की मौत 01 घायल
Author: Barabanki Express
Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District
654