रामसनेहीघाट-बाराबंकी।
प्रदेश में अपराधियों और अवैध कब्जेदारों के लिए दहशत का प्रतीक बन चुके योगी बाबा के ‘बुलडोजर’ का एक वीडियो इन दिनों तेज़ी के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में बाबा का बुलडोजर किसी अपराधी या अवैध कब्जेदार के घर को ज़मींदोज़ करते नही बल्कि पानी और कीचड़ में छपछैया करके अपने साथ साथ आसपास मौजूद लोगो का भी मनोरंजन करते नज़र आ रहा है।
नागिन डांस और मुर्गा डांस की अपार सफलता के बाद पेश-ए-खिदमत है #बुलडोजर डांस
पानी और कीचड़ में छपछैया खेल रही जेसीबी बाराबंकी की रामसनेहीघाट नगर पंचायत की बतायी जा रही है। जनता के #टैक्स के पैसों का #सदुपयोग जनता के मनोरंजन के लिए किया जा रहा है@aksharmaBharat @BarabankiD pic.twitter.com/6QscmNGcvV
— Barabanki Express News (@BarabankiE) July 17, 2024
वायरल वीडियो बाराबंकी जनपद की नगर पंचायत रामसनेहीघाट का है। जिसमे नगर पंचायत की जेसीबी का चालक अर्जुन उसे पानी और कीचड़ के बीच डांस कराता नज़र आ रहा है। 29 सेकंड्स के इस वीडियो के बैकग्राउंड में बच्चो और महिलाओं के ठहाके भी सुनाई पड़ रहे हैं और कोई जेसीबी चालक को अब बन्द करो कहते भी सुनाई दे रहा है। लेक़िन जेसीबी चालक पूरी मौज में अपना काम जारी रखता है। जैसे यह सब करने में उसे भी आनंद आ रहा हो। इन सबके बीच वहा मौजूद किसी शख्स द्वारा अपने मोबाइल फोन के कैमरे से बुलडोजर डांस का वीडियो बना लिया गया जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़े : बुलडोजर नीति व मोबलिंचिंग के विरोध में उतरी AIMIM, धरना प्रदर्शन कर राष्ट्रपति को प्रेषित किया ज्ञापन
वायरल वीडियो को लेकर लोगो की मिलीजुली प्रतिक्रियाएं भी सामने आ रही है। कुछ लोग इसे जनता के टैक्स के पैसे की बर्बादी बता कर नाराज़गी ज़ाहिर कर रहे हैं तो वही कुछ लोग यह कहकर चुटकी ली रहे कि जनता के टैक्स के पैसे का सदुपयोग जनता के मनोरंजन के लिए किया जा रहा है। वही कुछ लोग इसे मनोरंजन से जोड़कर देख रहे हैं। एक यूजर्स ने लिखा कि गजब का डांस कराया जा रहा है जेसीबी मशीन को तो वही एक अन्य ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि भले ही मशीन है लेक़िन बारिश के इस मस्त मौसम में उसका भी मन झूमने का कर रहा है। कुल मिलाकर नागिन डांस और मुर्गा डांस की लोकप्रियता के बाद अब बुलडोजर डांस का वीडियो लोगो के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।
क्या बोले नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी
नगर पंचायत की जेसीबी के इस वायरल वीडियो को लेकर जब हमने रामसनेहीघाट नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी धीरज कुमार से बात की तो उन्होंने बताया कि वीडियो देखने के बाद ड्राइवर अर्जुन से पूछताछ करी गयी थी। उसके द्वारा बताया गया कि जब बारिश होती है तो कभी कभी जेसीबी के चक्के जाम हो जाते हैं। उसको चेक करने के लिए जेसीबी को इस तरह घुमाया जा रहा था।
रिपोर्ट – मन्सूफ़ अहमद
Author: Barabanki Express
Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District
2,785