हैदरगढ़-बाराबंकी।
हज़रत इमाम हुसैन व उनके अहले खानदान की कर्बला के मैदान में हुई शहादत की याद में हुसैन के अकीदतमंद लोग मोहर्रम का चांद दिखते ही शोक में डूब जाते है और मातम, मजलिस और जुलूस निकाल कर गमगीन माहौल में मोहर्रम मनाते है। इसी कड़ी में नगर पंचायत सुबेहा में नवीं मोहर्रम का जुलूस पूरी अक़ीदत के साथ निर्धारित रास्ते से निकाला गया। जिसमे सुरक्षा के मद्देनजर भारी पुलिस बल मुस्तैद रहा।
कस्बा सुबेहा में हुसैन के चाहने वालों द्वारा नवी मोहर्रम को रात में चौक पर ताजिये रखने के पहले जुलूस निकाला गया। कस्बा सुबेहा के किला वार्ड से ढोल ताशे के साथ निकला जुलूस निर्धरित रास्तों से होते हुए नौवन चौराहे की तरफ बढ़ा तो लोग अपनी अपनी ताजिया लेकर जुलूस में शामिल होते गए। जुलूस नौवन चौराहा पर पहुंचा तो सुलेमान के ताजियेदार भी अपनी ताजिया लेकर वहा पहुंच गए। जहां मिलन होने के बाद वापस अपने चौक पर ले जाकर ताजिया रख दी गई।
इस दौरान नोहा व नात पढ़ी गयी और या हुसैन या हुसैन की सदाए बुलंद करते हुए गमगीन माहौल में मातम कर इमाम हुसैन को याद किया गया। इस दौरान कलाकारों ने बनेठी खेलकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस दौरान हजारों अक़ीदतमन्दों की भीड़ जमा हो गई। जगह जगह लोग ने सबील में मिठाई, शरबत, पुलाव, खिचड़े का वितरण किया। इस मौके पर चेयरमैन प्रतिनिधि चौधरी अदनान हुसैन, चौधरी जैद, रिजवान खां सहित हजारों लोग मौजूद रहे। जुलूस में शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार यादव, उपनिरीक्षक अंजनी शर्मा, संतोष सिंह, सिपाही आशु विश्वकर्मा सहित अन्य पुलिसकर्मी मुस्तैद रहे।
रिपोर्ट – मोहम्मद इदरीस
यह भी पढ़े : Barabanki News: विकास कार्यो की सुस्त रफ़्तार देख भड़के ज़िला पंचायत राज अधिकारी, पंचायत सचिव को लगाई कड़ी फटकार
Author: Barabanki Express
Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District
452