हैदरगढ़-बाराबंकी।
जिला पंचायत राज अधिकारी नितीश भोंडले ने मंगलवार को विकास खंड त्रिवेदीगंज की शिवनाम ग्राम पंचायत में कराए गए विकास कार्यों का निरीक्षण किया और विकास कार्यों की धीमी गति पर नाराजगी जताते हुए संबंधित को कड़ी फटकार लगाते हुए अतिशीघ्र कार्य पूरा कराने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान डीपीआरओ ने तालाब के किनारे अमरूद का पौधा रोपकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया।
मंगलवार की दोपहर गांव पहुंचे डीपीआरओ ने सबसे पहले सामुदायिक शौचालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण में सामुदायिक शौचालय जर्जर अवस्था में मिला। जिसकी मरम्मत कराए जाने के निर्देश दिए। इसके बाद उन्होंने संपूर्ण स्वच्छता अभियान के तहत गांव में बने आरआरसी सेंटर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान केंद्र का संचालन बन्द पाया गया। यही नहीं केंद्र के कई काम अधूरे पड़े नजर आए जिसको तीन दिन के अंदर पूरा कराकर केन्द्र संचालन करने के निर्देश दिए।
यह भी पढ़े : Barabanki News: सरयू नदी के कटान में बही शौच के लिए गयी युवती, 24 घंटे बाद भी नही बरामद हो सका शव
जल जीवन मिशन के तहत बन रही पानी की टंकी और पेयजल पाइपलाइन के निरीक्षण में काम बंद मिला वहीं विद्यालय परिसर में कायाकल्प के तहत कराए गए कार्यों के निरीक्षण में सब कुछ दुरुस्त पाया गया। जब इस संबंध में जिला पंचायत राज अधिकारी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि निरीक्षण के दौरान आरआरसी सेंटर का संचालन बंद पाया गया है यहां पर कुछ काम अधूरे भी पड़े हैं जिनके लिए पंचायत सचिव को तीन दिन के अंदर काम पूरे कराकर संचालन शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं।
शासन को भेजी जाएगी निरीक्षण रिपोर्ट
डीपीआरओ ने बताया कि शासन की महत्वाकांक्षी जल जीवन मिशन परियोजना का काम भी काफी धीमी गति से चल रहा है। वर्तमान समय में काम बंद पड़ा हुआ है जबकि शासन की मंशा है कि समय से परियोजना को पूर्ण कराकर ग्रामीणों को टोटियों के माध्यम से घर-घर पानी पहुंचाया जाए उन्होंने कहा कि निरीक्षण की रिपोर्ट शासन को प्रेषित की जाएगी।
रिपोर्ट – मोहम्मद इदरीस
Author: Barabanki Express
Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District
2,172