रामसनेहीघाट-बाराबंकी।
भाजपा किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष ओम प्रकाश अवस्थी के संयोजन एवं वन विभाग के सहयोग से बुधवार को तहसील क्षेत्र की ग्राम पंचायत गैरिया में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए प्रदेश के खाद्य रसद एवं नागरिक आपूर्ति राज्यमंत्री सतीश चंद्र शर्मा ने वृक्षारोपण कर लोगो से कम से कम एक पौधा लगाने और लगाए गए पौधे के संरक्षण की भी अपील की।
कार्यक्रम में उपस्थित जनमानस को संबोधित करते हुए राज्यमंत्री ने कहा कि पेड़ पृथ्वी पर जीवन की रीढ़ की हड्डी के समान है। वृक्षों के बिना जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती है। वृक्षों से हमें प्राणवायु ऑक्सीजन की प्राप्ति होती है। अतः जीवन के लिए वृक्षारोपण आवश्यक है। उन्होंने आगे कहा कि पेड़ लगाना अपने और अपने बाद आने वाले लोगों के लिए बेहतर जीवन में निवेश करने जैसा है।भाजपा सरकार वृक्षारोपण के माध्यम से हर गांव को हरा भरा बनाने की दिशा में लगातार कार्य कर रही है। श्री शर्मा ने आगे कहा कि पौधारोपण के साथ साथ रोपित पौधों का संरक्षण करना हम सब का दायित्व है।
कार्यक्रम में बोलते हुए भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष अवधेश श्रीवास्तव ने कहा कि पेड़ हमारे जीवन समर्थन प्रणाली की तरह हैं जो हमें हर दिन उपयोग की जाने वाली कई चीजे प्रदान करते हैं। साथ ही पेड़ वर्षा में भी सहायक हैं। पर्यावरणीय संतुलन बनाए रखने के लिए वृक्षारोपण जरूरी है। कार्यक्रम संयोजक ओम प्रकाश अवस्थी ने कहा कि वृक्षारोपण एक पुनीत कार्य है। प्रत्येक व्यक्ति को इसे अपने जीवन में शामिल करना चाहिए।
इस मौके पर सुरेंद्र मिश्र, सुनील मिश्र, मनोज सिंह, प्रदीप सिंह, आशुतोष शुक्ल, सनत कुमार तिवारी, शिवसागर पाठक, राजू शुक्ल, कवि अजय ओझा चंदन, कुलशेखर अवस्थी, भगवान ओझा, हरिशंकर पांडेय, अभिषेक सिंह वन विभाग के एसडीओ एके पांडेय, ओपी यादव और रामबाबू चतुर्वेदी समेत तमाम लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट – सूरज सिंह
यह भी पढ़े : Barabanki News: बाइक सवारों को रौंदने के बाद पेड़ से टकराई तेज़ रफ़्तार पिकअप, हादसे में 03 की मौत 01 घायल
Author: Barabanki Express
Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District
711