सिरौलीगौसपुर-बाराबंकी।
रामनगर विधायक फरीद महफूज किदवाई ने गुरुवार को सिरौलीगौसपुर ब्लाक प्रमुख रेनू वर्मा व जनप्रतिनिधियों के साथ सिरौलीगौसपुर ब्लाक के नामीपुर, सिरौली, परसा, ढेखवा, बबुरी, सिरौली गुंग आदि बाढ़ प्रभावित गांवों का दौरा कर बाढ़ पीड़ितों की समस्याओं को सुना और उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
विधायक फरीद महफूज क़िदवई ने ग्राम नामीपुर सिरौली में बहोनिया नाले के तेज बहाव के कारण गांव में स्थापित इंटरलॉकिंग के कट जाने से नाले के किनारे बने घरों पर कटान का खतरा उत्पन्न होने पर एवं बाढ़ग्रस्त गांवो में प्रकाश व्यवस्था, स्वास्थ्य एवं पशुओं के टीकाकरण आदि के लिए जिला अधिकारी और बाढ़ खंड के अधिशासी अभियंता एवं संबंधित अधिकारियों से वार्ता कर त्वरित निस्तारण कराने के निर्देश दिए। श्री किदवाई ने बाढ़ पीड़ितो को सदन में उनकी बात उठा कर उचित मुआवजा दिलाने का भी भरोसा दिलाया।
उक्त दौरे में ब्लॉक प्रमुख रेनू वर्मा, जिला पंचायत सदस्य विजय यादव, पूर्व ब्लाक प्रमुख मौलाना असलम, पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रदेश सचिव लल्लन वर्मा, अल्पसंख्यक सभा जिलाध्यक्ष इंतखाब आलम नोमानी, जिला पंचायत सदस्य हाजी मुस्ताक अहमद, बीके सिंह, मनोज यादव, सुधांशु वर्मा, प्रधान अब्दुल रहीम, शिबली मियां, धनंजय यादव, प्रधान पंकज यादव, प्रधान राम प्रकाश यादव, ओमप्रकाश बीडीसी, प्रधान राम सिंह यादव आदि लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट – मन्सूफ़ अहमद
एसडीएम सिरौलीगौसपुर ने दर्जन भर गांवो का भ्रमण कर बाढ़ की स्थिति का लिया जायज़ा
सिरौलीगौसपुर-बाराबंकी।
सरयू नदी के घट रहे जलस्तर को लेकर एसडीएम सिरौलीगौसपुर आनन्द तिवारी ने गुरुवार को बाढ प्रभावित गांवों सिरौली गुंग, कोठीडीहा, सनांवा, कहारनपुरवा, टेपरा, भौंरीकोल, परसा, ढकवा, बबुरी कुंडवा आदि गांवों में भ्रमण कर बाढ की स्थिति का निरीक्षण किया एवं राजस्व कर्मियों को दिशा निर्देश दिए।
यह भी पढ़े : Barabanki News: गेंहू से लदा ट्रक चोरी करने के लिए चालक को उतारा गया था मौत के घाट, 03 बदमाश गिरफ्तार
उपजिलाधिकारी ने उपरोक्त गांवों के ग्रामीणों के साथ विगत वर्षों में आयी बाढ से हुई दिक्कतों को साझा करते हुए राजस्व कर्मियों को निर्देश दिया कि बाढ के समय ग्रामीणों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े उसके लिए पहले से ही तैयारी बनाये रखें। एसडीएम ने बाढ चौकियों का भी निरीक्षण कर एलर्ट मोड पर रहने एवं कन्ट्रोल रूम को अवगत कराते रहने को कहा तथा बाढ क्षेत्र में चल रही नावों का निरीक्षण किया और नाविकों को निर्देश दिया कि बाढ क्षेत्र में चलने वाली नाव बिलकुल दुरुस्त रहनी चाहिंये।
रिपोर्ट – मन्सूफ़ अहमद
यह भी पढ़े : Barabanki News: डिजिटल हाजिरी में ‘क्रिटिकल’ समस्याओं को लेकर शिक्षकों ने किया विरोध प्रदर्शन, दिया ज्ञापन
जन्म दिवस पर याद किए गए बहुजन नायक स्वर्गीय रामसमुझ पासी
बाराबंकी।
बहुजन नायक स्वर्गीय रामसमुझ पासी के जन्म दिवस पर नगर के लखपेड़ाबाग लान में उमेश उर्फ सन्तोष रावत की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राघवेन्द्र रावत ने राम समुझ पासी जी द्वारा बहुजन समाज के लिए किये गये संघर्षो को साझा किया। कार्यक्रम के आयोजक चन्द्र प्रकाश राजवंशी, साकेत रावत, रामलखन पासी, राम किंकर रावत, राम शंकर रावत आदि ने स्वर्गीय रामसमुझ पासी द्वारा बहुजन समाज को हक हकूक दिलाने के लिए किये गये संघर्षो को ताजा किया। इस मौके पर संजय रावत, लखपति रावत, अजय कुमार रावत एडवोकेट सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट – मन्सूफ़ अहमद
नवागत तहसीलदार नरसिंह नारायण वर्मा ने ग्रहण किया पदभार
सिरौलीगौसपुर-बाराबंकी।
नवागत तहसीलदार नरसिंह नारायण वर्मा ने तहसील सिरौलीगौसपुर का कार्यभार ग्रहण कर लिया है।तहसीलदार ने पत्रकारों को बताया है कि राजस्व मामलों को प्राथमिकता के आधार पर निपटाने, बाढ, आपदा से प्रभावित लोगों की मदद, न्यायालय पर विचाराधीन वादों का निस्तारण उनकी प्राथमिकता रहेगी।
रिपोर्ट – मन्सूफ़ अहमद
यह भी पढ़े : Barabanki News: लोकसभा चुनाव तो झांकी है, 2027 में भाजपा का सफाया कर सरकार बनाना बाकी है – तनुज पुनिया
Author: Barabanki Express
Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District
604