Search
Close this search box.

Barabanki News: लोकसभा चुनाव तो झांकी है, 2027 में भाजपा का सफाया कर सरकार बनाना बाकी है – तनुज पुनिया

 

बाराबंकी।
“लोकसभा का चुनाव इण्डिया गठबन्धन की ताकत की सिर्फ एक झलक थी। 2027 के विधानसभा के चुनाव में इण्डिया गठबन्धन पूरी ताकत से चुनाव लड़कर भाजपा को परास्त करके प्रदेश में इण्डिया गठबन्धन की सरकार बनायेगा। मैं बाराबंकी लोकसभा क्षेत्र की देवतुल्य जनता तथा इण्डिया गठबन्धन के साथियों का ह्रदय से आभारी हूं जिन्होनें अपनी मेहनत से लोकसभा क्षेत्र में विजय की पताका फहराकर मुझे क्षेत्र का विकास और अपनी सेवा करने का मौका दिया। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि जनता का काम दलीय भावना से उपर उठकर जनकल्यांण के लिये होगा।”
उक्त उद्वगार बाराबंकी के नव निर्वाचित सांसद तनुज पुनिया ने आज विकास खण्ड देवां के ग्राम खजूर गांव पीड तथा रीवांरतनपुर में आयोजित अपने स्वागत समारोह के दौरान स्थानीय आवाम से रूबरू होते हुये व्यक्त किये। स्वागत से अभिभूत सांसद तनुज पुनिया ने कहा कि, पूरे प्रदेश में अफरा तफरी का माहौल है। निर्दोष आवाम की जान जा रही है। महिलाएं सुरक्षित नहीं है। नव जवानों के परीक्षा के पेपर लीक हो रहे हैं। प्रदेश की डबल इंजन की भाजपा सरकार प्रदेश में पूरी तरह फेल है।

यह भी पढ़े : Barabanki News: मंदबुद्धि युवतियों से सामुहिक दुष्कर्म व अपहरण के आरोप में दिव्यांग अनाथालय का डायरेक्टर समेत तीन गिरफ्तार

श्री पुनिया ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र बाराबंकी में जो भी विकास का कार्य दिखाई पड़ रहा है वो यहाँ के विधायक की देन है। उसी का नतीजा है कि यहां की जनता ने इन्हें तीन बार विधानसभा पहुंचाकर क्षेत्र में इतिहास रचने का काम किया है। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि सदर विधायक तथा इण्डिया गठबन्धन के साथियों के साथ मिलकर क्षेत्र का चौमुखी विकास करूंगा और देश और प्रदेश की भाजपा सरकार के काले कारनामों का पर्दाफाश करके उसकी हकीकत से आवाम को परिचित कराकर सम्पूर्णं जनपद से भाजपा का सफाया करके इण्डिया गठबन्धन का परचम लहराऊंगा।

यह भी पढ़े : Barabanki News: बदोसराय में खून के रिश्ते हुए शर्मसार, भाभी से अवैध सम्बन्ध और बीमा के पैसों की खातिर सगे भाई ने ही करी थी सफाईकर्मी की हत्या, हुआ गिरफ्तार

स्वागत समारोह की अध्यक्षता विनय यादव तथा संचालन मोहम्मद इजहार सिद्दीकी ने किया। स्वागत के दौरान सांसद तनुज पुनिया के साथ मुख्य रूप से नगर पालिका परिषद नवाबगंज के चेयरमैन प्रतिनिधि सुरेन्द्र सिंह वर्मा, सपा जिलाध्यक्ष हाफिज अयाज, फरीद अहमद, इजहार सिद्दीकी एडवोकेट, विनय यादव, प्रीतम सिंह, ललित मिश्रा, आनन्द रावत, के.सी. श्रीवास्तव, रंजीत यादव, गौतम रावत, अनिरूद्ध प्रताप यादव, सुनील मौर्या, दीपक गुप्ता, सुशील यादव, अनिल यादव, शनी यादव, सुरेश यादव सहित सैंकड़ों की सख्या में स्थानीय आवाम मौजूद थी।

रिपोर्ट – मन्सूफ़ अहमद

यह भी पढ़े : Barabanki News: अगर नही किया ये काम तो नही ले पाएंगे मुफ्त राशन योजना का लाभ, 30 सितंबर के बाद ब्लॉक हो जाएगा राशनकार्ड

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District

18655
आपकी राय

बाराबंकी 53 लोकसभा क्षेत्र से आप किस प्रत्याशी को अपने सांसद के तौर देखना पसंद करते हैं ?

और पढ़ें

error: Content is protected !!