बाराबंकी।
समाज कल्याण विभाग द्वारा जनपद में संचालित विभिन्न 09 राजकीय अनुसूचित जाति छात्रावासो में शौक्षिक सत्र 2024-25 में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के निवास हेतु प्रवेश प्रक्रिया प्रारम्भ हो गयी है। छात्रावासों में रहने के इच्छुक छात्र-छात्रायें दिनांक 05 अगस्त 2024 तक सम्बन्धित छात्रावास के अधीक्षक से प्रवेश फार्म प्राप्त कर समस्त औपचारिकताये पूर्ण कराते हुए सम्बन्धित संस्था में जमा कर छात्रावास की क्षमता के अनुरूप नियमानुसार प्रवेश पा सकते हैं।
यह जानकारी देते हुए जिला समाज कल्याण अधिकारी श्रीमती सुषमा वर्मा द्वारा बताया गया कि निर्धारित तिथि के बाद आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किया जायेगा। उन्होंने बताया कि राजकीय अनुसूचित जाति छात्रावास (बालिका ) दशहाराबाग में 48, राजकीय अनुसूचित जाति छात्रावास जानेस्मा में 50, राजकीय अनुसूचित जाति छात्रावास सार्वजनिक हैदरगढ़ में 48, राजकीय अनुसूचित जाति छात्रावास ग्रामंचल हैदरगढ़ में 48, राजकीय अनुसूचित जाति छात्रावास हसवापुर में 48, राजकीय अनुसूचित जाति छात्रावास मंगलपुर में 48, राजकीय अनुसूचित जाति छात्रावास सिरालीगौसपुर में 48, राजकीय अनुसूचित जाति छात्रावास सफदरगंज में 48 तथा राजकीय अनुसूचित जाति छात्रावास रामनगर में 50 छात्र की क्षमता वाले छात्रावास हैं।
रिपोर्ट – मन्सूफ़ अहमद
Author: Barabanki Express
Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District
668