बाराबंकी।
भारतीय जनता पार्टी द्वारा जनसंघ के संस्थापक डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस 23 जून से लेकर उनके जन्म जयंती 06 जुलाई तक विशेष पखवाड़े के तौर पर मनाया जा रहा है। जिसके तहत गुरुवार को अयोध्या – लखनऊ हाइवे स्थित एक मैरिज लॉन में उनके कृतित्व एवम व्यक्तित्व विषयक संगोष्ठी आयोजित की गई।
संगोष्ठी में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए भाजपा के प्रदेश महामंत्री व क्षेत्रीय प्रभारी संजय राय ने जनसंघ से भाजपा तक की यात्रा में डॉक्टर श्यामा प्रसाद के योगदान को विस्तार से समझाते हुए कहा कि श्यामा प्रसाद का ओजस्वी व्यक्तित्व भावी पीढ़ियों को प्रेरित करता रहेगा। देश के महान सपूत, प्रख्यात विचारक और शिक्षाविद् डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने मां भारती की सेवा में अपना जीवन समर्पित कर दिया। प्रधानमंत्री पंडित नेहरू द्वारा जम्मू कश्मीर में धारा 370 लागू करने के विरोध में डॉक्टर मुखर्जी ने उद्योग एवम आपूर्ति मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने नेहरू की तुष्टिकरण नीति एवम गुलामी वाली मानसिकता को नेस्तनाबूद करने के उद्देश्य से 1951 में पंडित दीनदयाल उपाध्याय के साथ जनसंघ की स्थापना की। 1967 के चुनाव में देश के नौ राज्यों में जनसंघ ने कांग्रेस का सफाया करते हुए अपनी सरकारें बनाई।
यह भी पढ़े : Barabanki News: ई-केवाईसी के नाम पर राशनकार्ड धारको को बनाया जा रहा ठगी का शिकार, DSO ने दिए जांच के आदेश
श्री राय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धारा 370 को समाप्त करके डॉ मुखर्जी के एक प्रधान, एक विधान और एक निशान के सपने को पूरा किया है। कांग्रेस शुरुआत से ही संविधान विरोधी रही है। आपातकाल की घटना को याद करते हुए उन्होंने कांग्रेस को कटघरे में खड़ा किया। कहा, चुनाव में षड्यंत्र करके संविधान निर्माता डॉक्टर भीम राव आंबेडकर को कांग्रेस ने हरवाया। प्रधानमंत्री मोदी ने आंबेडकर के सम्मान में उनके जीवन से जुड़े स्थलों को पंच तीर्थ के रूप में विकसित किया।
जिला अध्यक्ष अरविंद कुमार मौर्य ने अतिथियों का स्वागत किया। पूर्व सांसद उपेंद्र सिंह रावत, पूर्व विधायक शरद अवस्थी, पूर्व जिला अध्यक्ष अवधेश श्रीवास्तव ने भी अपने विचार व्यक्त किए। पूर्व एमएलसी हरगोविंद सिंह ने आभार ज्ञापित किया। संचालन शील रत्न मिहिर ने किया। मुख्य अतिथि ने संगोष्ठी के पूर्व भाजपा जिला कार्यालय पर पौध रोपित किया। संगोष्ठी के उपरांत क्षेत्रीय प्रभारी ने सुधीर कुमार सिंह सिद्धू के निधन पर उनके आवास पहुंचकर शोक संतप्त परिवार से मुलाकात की।
इस अवसर पर अमरीश रावत, गुरु शरण लोधी, प्रमोद तिवारी, विजय आनंद बाजपेई, करुणेश वर्मा, राकेश पटेल, दिलीप मिश्रा, बृजेश रावत, राजेश वर्मा, गिरिधर गोपाल, प्रवीण सिसौदिया, शिवस्वामी वर्मा, पूजा सिंह, रचना श्रीवास्तव, सीए अश्वनी श्रीवास्तव सहित सैकड़ों भाजपाई मौजूद रहे।
रिपोर्ट – मन्सूफ़ अहमद
Author: Barabanki Express
Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District
634