निंदूरा-बाराबंकी।
नीति आयोग द्वारा आगामी 04 जुलाई से 30 सितंबर तक मनाए जाने वाले संपूर्णता अभियान को लेकर आकांक्षी विकास खंड निंदूरा में खंड विकास अधिकारी संतोष सिंह द्वारा विकास खण्ड स्तरीय अधिकारियों एवम आकांक्षी ब्लॉक फेलो के साथ अंतर्विभागीय समन्वय स्थापित करते हुए सितंबर माह तक सभी छः इंडिकेटर्स संतृप्त किये जाने के संदर्भ में बैठक की गई।
बीडीओ श्री सिंह ने बताया कि सम्पूर्णता अभियान के अंतर्गत संपूर्णता अभियान उत्सव एवम संपूर्णता अभियान मेले का शुभारम्भ 5 जुलाई 2024 को राजकीय इंटर कॉलेज निंदूरा में प्रातः11 बजे किया जायेगा। कार्यक्रम में साकेंद्र प्रताप वर्मा विधायक कुर्सी, जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार, मुख्य विकास अधिकारी अ. सुदन, उपजिलाधिकारी फतेहपुर एस जगत साईं पल्ली, सीनियर रिप्रेजेंटेटिव नीति आयोग आरिफ मुकीम अख़्तर द्वारा प्रतिभाग किया जाएगा।
यह भी पढ़े : Barabanki News: ई-केवाईसी के नाम पर राशनकार्ड धारको को बनाया जा रहा ठगी का शिकार, DSO ने दिए जांच के आदेश
इस आयोजन के तहत नीति आयोग द्वारा निर्धारित कुल छः सूचकांक यथा पहली तिमाही के दौरान प्रसवपूर्व देखभाल (एएनसी) के लिए पंजीकृत गर्भवती महिलाओं का प्रतिशत, ब्लॉक में लक्षित जनसंख्या के सापेक्ष उच्च रक्तचाप/मधुमेह के लिए जांच किए गए व्यक्तियों का प्रतिशत, आईसीडीएस कार्यक्रम के तहत नियमित रूप से पूरक पोषण ले रही गर्भवती महिलाओं का प्रतिशत, मृदा नमूना संग्रह लक्ष्य के सापेक्ष सृजित मृदा स्वास्थ्य कार्डों का प्रतिशत एवं ब्लॉक में कुल स्वयं सहायता समूह के सापेक्ष रिवाल्विंग फंड प्राप्त करने वाले एसएचजी का प्रतिशत से संबंधित स्टॉल लगाए जायेंगे।
इसके अतिरिक्त ग्राम पंचायत आगासंड में स्थित हाट बाजार के नव निर्मित शेड व इंटरलॉकिंग का उद्घाटन किया जाएगा। शासन की महत्वपूर्ण योजना मनरेगा के अन्तर्गत ग्राम पंचायत इंतौंजा में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा जिसमें विभिन्न प्रकार के फलदार पौधो का रोपण अतिथियों द्वारा किया जाएगा।
रिपोर्ट – ललित राजवंशी
यह भी पढ़े : Barabanki News: मूसलाधार बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त, पक्की सड़क बहने से टूटा कई दर्जन गांवों का संपर्क
Author: Barabanki Express
Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District
931