Search
Close this search box.

Barabanki News: बाढ़ प्रभावित संवेदनशील गांव का निरीक्षण करने पहुँचे जल शक्ति मंत्री, जमुरिया नाले की सफाई के संबंध में भी अधिकारियों से ली जानकारी

 

रामनगर-बाराबंकी।
प्रदेश के जल शक्ति विभाग मंत्री स्वतंत्र देव सिंह द्वारा आज जनपद के चहलारीघाट-गनेशपुर तटबंध के किमी0 42.000 से किमी0 44.000 के मध्य संवेदनशील स्थल ग्राम कुसौरा का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने जियो ट्यूब द्वारा बनाये जा रहे कटरों का भी निरीक्षण किया और अधिकारियों को कटान स्थलों की लगातार निगरानी करने के निर्देश दिए। तत्पश्चात लोधेश्वर महादेवा मंदिर पहुंचकर विधि विधान से पूजा-अर्चना की।

यह भी पढ़े : Hathras News: सत्संग के दौरान मची भगदड़ में 122 की मौत, 150 से ज्यादा घायल, पीएम मोदी, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू व सीएम योगी ने व्यक्त की संवेदना

जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि विषम परिस्थितियों में तटबंध की सुरक्षा हेतु आवश्यक स्टाक रख लिये जाय तथा कटान स्थलों पर निगरानी रखते हुए आवश्यक कार्यवाही की जाय। मंत्री श्री सिंह ने अधिकारियों को संवेदनशील क्षेत्रों की 24 घंटे निगरानी रखने के निर्देश देने के साथ ही उपस्थित अधिकारियों से शहर क्षेत्र के जमुरिया नाले की चल रही सफाई के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की एवं कार्य को यथाशीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़े : Barabanki News: ‘दहेज’ लोभियों की शर्मनाक करतूत, बलेनो कार की खातिर नवविवाहिता की हत्या कर लटका दी लाश, केस दर्ज, आरोपी फरार

इस मौके पर जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार, पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष अरविन्द मार्य, विधानपरिषद सदस्य अंगद सिंह, निवर्तमान विधायक शरद अवस्थी, उपजिलाधिकारी रामनगर पवन कुमार, अधिशासी अभियन्ता बाढ़ कार्य खंड शशिकांत, जिला पंचायतराज अधिकारी नीतेश भोंडले, जिला पूर्ति अधिकारी राकेश तिवारी सहित अन्य जनप्रतिनिधि तथा सम्बंधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहें।
रिपोर्ट – मन्सूफ़ अहमद

यह भी पढ़े : Barabanki News: जनपद की 95 कोऑपरेटिव सोसाइटियों पर अब उपलब्ध होगी कामन सर्विस सेंटर की सुविधाएं

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District

13307
आपकी राय

बाराबंकी 53 लोकसभा क्षेत्र से आप किस प्रत्याशी को अपने सांसद के तौर देखना पसंद करते हैं ?

और पढ़ें

error: Content is protected !!